Bihar Political Drama Live Updates: बिहार में सियासी तूफान, क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?

Bihar Political Drama Live Updates: बिहार में सियासी तूफान, क्या फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार?

बिहार में नीतीश कुमार का तेवर बदल चुका है. कहा जा रहा है कि जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को लेकर नीतीश कुमार किसी भी वक्त कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं. उनका बदला हुआ अंदाजा जननायक कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी कार्यक्रम में देखने को भी मिला था.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 Jan 2024 06:01 PM (IST)

    नीतीश ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जिससे उनकी छवि खराब हो : तारिक अनवर

    कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि नीतीश कुमार ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे उनकी छवि खराब हो और सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा मिले, उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे में अभी इतनी देर नहीं हुई है कि उन्हें गठबंधन से अलग होने का निर्णय लेना पड़े. नीतीश का वापस एनडीए में जाना उनके लिए आत्महत्या जैसा होगा.

  • 25 Jan 2024 05:45 PM (IST)

    नीतीश कुमार-BJP के बीच कहां अटकी बात?

    जेडीयू के सूत्र बताते हैं कि जेडीयू लोकसभा चुनाव से पहले ही बार्गेन करने की बेहतर स्थिति में है. इसलिए इस समय बीजेपी या आरजेडी दोनों से ज्यादा से ज्यादा बार्गेन करना जेडीयू को मुफीद दिख रहा है. जेडीयू मानती है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की चाहत रखती है. हालांकि BJP के साथ जेडीयू की बातचीत अभी अटकी है.

    पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…

  • 25 Jan 2024 05:12 PM (IST)

    राबड़ी देवी के घर बैठक शुरू, RJD के कई वरिष्ठ नेता मौजूद

    नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की चर्चा के बीच राबड़ी देवी के आवास पर भी एक बड़ी बैठक शुरू हो गई है. इसमें शक्ति यादव और भोला यादव भी मौजूद हैं.

  • 25 Jan 2024 05:05 PM (IST)

    नीतीश कुमार की जदयू नेताओं के साथ बैठक जारी

    नीतीश कुमार की जदयू के नेताओं के साथ लगातार बैठक जारी है, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी इस समय सीएम आवास पर मौजूद हैं. माना जा रहा है कि इसी बैठक में वो फैसला हो सकता है जिसके कयास पिछले कई दिनों से लगाए जा रहे हैं.

  • 25 Jan 2024 04:57 PM (IST)

    बिहार पर एक्टिव हुई BJP, पीएम मोदी के साथ शाह-नड्डा की लंबी बैठक

    बिहार में लगातार बदलते सियासी समीकरणों को लेकर भाजपा एक्टिव हो गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बुधवार शाम भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह की बैठक में बिहार की सियासी हलचल पर बातचीत हुई. तीनों नेताओं के बीच हुई ये बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई थी.

    पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

  • 25 Jan 2024 04:52 PM (IST)

    अमित शाह ने सुशील मोदी को मुलाकात के लिए बुलाया

    बिहार में लगातार बदल रहे सियासी घटनाक्रम को देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी को मिलने के लिए दिल्ली स्थित आवास पर बुलाया है. बताया जाता है कि शाम 7:30 बजे दोनों नेताओं के बीच बैठक होना तय हुआ है.

  • 25 Jan 2024 04:49 PM (IST)

    बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम रेनू देवा के साथ दिल्ली रवाना हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी

    बिहार में सियासी तूफान उठा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी पूर्व उपमुख्यमंत्री रेनू देवी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बीजेपी हाईकमान के बुलावे के बाद वो दिल्ली आ रहे हैं.

बिहार की सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. गुरुवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और केसी त्यागी के बीच हुई मुलाकात हुई. बिहार के हालात से लेकर कर्पूरी ठाकुर समेत कई मुद्दे पर बातचीत हुई. उधर संजय झा नीतीश कुमार के आवास पर मुख्यमंत्री से बात की. बताया जा रहा है कि संजय झा पिछले तीन दिन से दिल्ली में जमे हुए थे. दूसरी ओर बीजेपी हाईकमान ने बिहार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अचानक दिल्ली बुलाया है. सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना भी हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, संजय झा को बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच की कड़ी मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने नीतीश कुमार के सामने लोकसभा के साथ-साथ बिहार में विधानसभा चुनाव कराने की शर्त रखी है. जानें बिहार की सियासत से जुड़ी हर बड़ी खबरें-

Published On - Jan 25,2024 4:47 PM