झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, दो पूर्व विधायक JMM में शामिल

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले BJP को झटका, दो पूर्व विधायक JMM में शामिल

पूर्व बीजेपी विधायक लुईस मरांडी ने 2014 में दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5,262 मतों के अंतर से हराया था. हेमंत सोरेन ने 2019 में 13,188 वोटों के अंतर से सीट जीती थी. हालांकि, उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी और बरहेट सीट को बरकरार रखा था.

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ हफ्ते पहले भारतीय जनता पार्टी के दो और पूर्व विधायक लुईस मरांडी और कुणाल सारंगी सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल हो गए. इससे दो दिन पहले तीन बार के बीजेपी विधायक केदार हाजरा और आजसू पार्टी के उमाकांत रजक के जेएमएम में शामिल हो गये थे.

दरअसल बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची जारी होते ही नेताओं का बीजेपी छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है. बीजेपी की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कांके रोड मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर जेएमएम का दामन थाम लिया.

मंत्री रह चुकी हैं लुईस मरांडी

बता दें कि लुईस मरांडी पूर्व की रघुवर दास वाली सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. इस बार दुमका से बीजेपी ने सुनील सोरेन को टिकट दिया है. इसी से नाराज होकर लुईस मरांडी ने यह फैसला लिया है. पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के साथ-साथ बीजेपी नेता गणेश महली और कुणाल सारंगी ने भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की सदस्यता लिया.

हेमंत सोरेन को हराया था चुनाव

बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता और बहरागोड़ा के विधायक रह चुके कुणाल सारंगी ने कहा कि हम आज झामुमो में शामिल हो गए. पूर्व बीजेपी विधायक लुईस मरांडी ने 2014 में दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 5,262 मतों के अंतर से हराया था. हेमंत सोरेन ने 2019 में 13,188 वोटों के अंतर से सीट जीती थी. हालांकि, उन्होंने यह सीट छोड़ दी थी और बरहेट सीट को बरकरार रखा था.