नायब सिंह सैनी की सत्ता पर मंडरा रहा खतरा, दुष्यंत चौटाला ने खोल दिए अपने पत्ते
हरियाणा में बीजेपी सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. उन्होंने बताया कि वो क्या कदम उठाने वाले हैं. दुष्यंत चौटाला ने साफ कर दिया है कि वो किसके साथ जाने वाले हैं. दुष्यंत चौटाला मनोहर लाल खट्टर की सरकार में उपमुख्यमंत्री थे. इसी साल मार्च में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया था.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संकट में हैं. उनकी सरकार पर खतरा मंडरा रहा है. तीन निर्दलीय विधायकों ने समर्थन वापस ले लिया है. सैनी की कुर्सी पर मंडरा रहे खतरे के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पूर्व सहयोगी जेजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. जेजेपी के नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि सरकार को गिराने में हम बाहर से समर्थन करेंगे. उन्होंने बताया कि लेकिन ऐसा करने के लिए कांग्रेस को आगे होना होगा.
खट्टर सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार अगर अल्पमत में है तो उसे गिराने में हम बाहर से समर्थन करेंगे. अब ये कांग्रेस को सोचना है कि वो बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाएगी या नहीं. आज हम विपक्ष के तौर पर सरकार गिराने के पक्ष में हैं, लेकिन सरकार गिराने के लिए अब कांग्रेस को आगे बढ़ना है.’ उन्होंने आगे कहा कि जब तक व्हिप की ताकत है तब तक हमारे सभी विधायकों को पार्टी के आदेश के अनुसार वोट डालना पड़ेगा.