दिवाली पर बोकारो की पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

दिवाली पर बोकारो की पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक

बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि आग लगने की घटना में पटाखे की 13-14 दुकानें जलकर खाक हो गईं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने इन दुकानदारों को अस्थायी तौर पर प्ताखोएँ की दुकानें लगाने की अनुमति दी थी.

झारखंड के बोकारो जिले में आग लगने से पटाखे की कई दुकानें जलकर खाक हो गईं. वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. राहत की बात ये है कि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं पटाखों की दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. आग पर काबू पाने कि लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों पहुंची. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी.

घटना बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र के गरगा ब्रिज के पास हुई. आग पर काबू पाने लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची. वहीं कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जानकारी के मुताबिक आग लगने से गरगा ब्रिज के दोनों ओर भीषण जाम लग गया. वहीं आग लगने के बाद दुकानदार इधर-उधर भागने लगे.

आग इतनी भयानक थी कि दूर से लपटों को देखा जा सकता था. वहीं आग लगने से आसमान में धुएं का गुबार छा गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

13-14 दुकानें जलकर खाक

बोकारो के नगर पुलिस उपाधीक्षक आलोक रंजन ने घटना का बारे में कहा कि आग लगने की घटना में पटाखे की 13-14 दुकानें जलकर खाक हो गईं. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने दुकानदारों को अस्थायी तौर पर पटाखे की दुकानें लगाने की अनुमति दी थी. रंजन ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

बीजेपी नेता ने जताई नाराजगी

वहीं आग लगने की घटना पर दुकानदारों ने दावा किया कि इस घटना में उन्हें भारी नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से नुकसान की भरपाई की मांग की है. घटना के बाद बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण मौके पर पहुंचे और कहा कि अगर जिला प्रशासन और दमकल विभाग सक्रिय रहता, तो ऐसी घटना नहीं होती.