Bihar Board 12th Result 2024: आज आएगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें नतीजे
Bihar Board 12th Result Date and time: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की डेट घोषित कर दी गई है. इंटरमीडिएट के नतीजे आज दोपहर में 1.30 बजे जारी किए जाएंगे. परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं रिजल्ट की डेट जारी कर दी है. नतीजे आज (23 मार्च) दोपहर 1.30 बजे घोषित किए जाएंगे. BSEB अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करेंगे. इस बार भी बीएसईबी अन्य राज्य बोर्ड से पहले रिजल्ट जारी कर रहा है. रिजल्ट के साथ 12वीं साइंस, आर्ट्स और काॅर्मस स्ट्रीम के टाॅपर्स की भी घोषणा की जाएगी. BSEB ने टाॅपर्स का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है.
बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से पिछली बार 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी किया था. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि इस बार भी इंटर का रिजल्ट 21 मार्च को घोषित किया जाएगा, लेकिन बीएसईबी ने अब स्पष्ट कर दिया है कि परिणाम 23 मार्च को घोषित किया जाएगा. टाॅपर्स का वेरिफिकेशन 20 और 21 मार्च को हुआ था.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिनांक 23.03.2024 को अपराह्न 01:30 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Result_2024 #BiharBoardResult
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 22, 2024
Bihar Board Result 2024 कैसे करें चेक?
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
- यहां इंटर रिजल्ट 2024 या 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- 12वीं स्टूडेंट्स अपने रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
- रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें – बिहार बोर्ड 12वीं में पिछले साल किसने किया था टाॅप? यहां चेक करें लिस्ट
कहां मिलेगी मार्कशीट?
रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिन बार छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों से मार्कशीट की ओरिजनल कापी मिलेगी. यदि किसी भी छात्र के मार्कशीट में स्टूडेंट्स का नाम, जन्म तिथि या अभिभावक का नाम गलत होता है, तो वह अपने संबंधित स्कूल का बीएसईबी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
इन्हें मिलेगा कंपार्टमेंट का मौका
इंटरमीडिएट में एक या दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. रिजल्ट जारी करने के एक से दो दिन बार बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल जारी करेगा और आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा की डेट घोषित की जाएगी.