Live CM Kejriwal ED Remand Live Updates: केजरीवाल से CCTV की निगरानी में होगी पूछताछ, 6 दिन की है ED रिमांड
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट पूछताछ के बाद 6 दिन की ईडी कस्टडी में भेज दिया गया है. 28 मार्च को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दैरान कोर्ट ने केजरीवाल को हर रोज आधे घंटे के लिए पत्नी सुनीता और निजी सचिव विभव कुमार से मिलने की इजाजत दी है. साथ ही वकील मोहम्मद इरशाद और विवेक जैन से मिलने की भी अनुमति दी गई है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
संकट की इस घड़ी में भारत रूस के साथ: पीएम मोदी
रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हम इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, हमारी संवेदनाएं पीड़ित के परिवार के साथ है. दुख के इस समय में भारत की सरकार रूसी सरकार और वहां के लोगों के साथ है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में 3 घंटे की लंबी बहस के बाद उन्हें 6 दिनों के लिए ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है. केजरीवाल को 28 मार्च गुरुवार को दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि जब भी केजरीवाल से पूछताछ की जाएगी वो पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ही होगी साथ ही पूरी फुटेज को सुरक्षित रखा जाएगा. इसके साथ ही केजरीवाल को उनके वकील मोहम्मद इरशाद और विवेक जैन से मिलने की इजाजत दी गई है. जिसके लिए शाम 6 बजे से लेकर 7 बजे तक का वक्त मुकर्रर किया गया है. इसके अलावा उन्हें हर रोज आधे घंटे के लिए अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सचिव विभव कुमार से मिलने की इजाजत दी है. कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की खराब सेहत को देखते हुए ED को आदेश दिया है कि वो डॉक्टर्स द्वारा सुझाई गई डाइट उन्हे मुहैया कराएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो केजरीवाल को घर का खाना खाने की इजाजत होगी. दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है.
Published On - Mar 23,2024 7:04 AM