दिल्ली के कई इलाकों में CBI की रेड, चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में छापेमारी; 8 बच्चों का रेस्क्यू, कई गिरफ्तार
दिल्ली के कई इलाकों में CBI की छापेमारी हो रही है. CBI सूत्रों के मुताबिक, चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में छापेमारी की जा रही है. दिल्ली के केशवपुरम से दो बच्चों का रेस्क्यू किया गया है. एक महिला समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली के कई इलाकों में CBI ने छापेमारी की है. CBI सूत्रों के मुताबिक, चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में छापेमारी की गई है. रेड के दौरान सीबीआई की टीम ने केशवपुरम के एक घर से दो नवजात शिशु को रेस्क्यू किया. शुरुआती जांच में मामला नवजात बच्चों की खरीद फरोख्त का लग रहा है. फिलहाल सीबीआई की टीम इस मामले में बच्चों को बेचने वाली महिला और खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.
चाइल्ड ट्रैफिकिंग के मामले में सीबीआई ने दिल्ली-NCR के अलग-अलग इलाकों से 7-8 बच्चो को रेस्क्यू करके खरीद फरोख्त करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में अस्पताल के वार्ड बॉय समेत कुछ महिलाओं और पुरुष शामिल हैं.
यह खबर अभी-अभी ब्रेक हुई है. इस खबर को हम अपडेट कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि आपके पास सबसे पहले जानकारी पहुंचे. इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी बड़े अपडेट्स जानने के लिए इस पेज को रीफ्रेश कर लें. साथ ही हमारी अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.