Chanakya Niti: अपनी इन आदतों के चलते बड़ी मुसीबत में पड़ जाती हैं महिलाएं!

Chanakya Niti: अपनी इन आदतों के चलते बड़ी मुसीबत में पड़ जाती हैं महिलाएं!

चाणक्य ने महिलाओं को लेकर भी कुछ बातों का जिक्र किया है. कुछ ऐसी बुरी आदतें महिलाओं को ही नहीं पूरे परिवार को समस्या में डाल सकती हैं. चलिए आपको बताते हैं इन्हीं बुरी आदतों के बारे में...

आचार्य चाणक्य के नीति शास्त्र चाणक्य नीति में जीवन को सही ढंग से जीने के लिए कई अहम बातों का जिक्र किया गया है. आचार्य चाणक्य ने पूरे जीवन लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए प्रयास किए. एक व्यक्ति को परिवार से लेकर बाहर की दुनिया में किस तरह व्यवहार करना है ये चाणक्य नीति में समझा जा सकता है. चाणक्य ने सदैव कर्म, सत्य और अच्छे व्यवहार के साथ जीवन को व्यतीत करने की सलाह दी. चाणक्य के नीति ग्रंथ चाणक्य नीति में आपको शिक्षा, वैवाहिक जीवन, कामयाबी और जिम्मेदारियों से जुड़े कई उपदेश मिल जाएंगे.

चाणक्य ने महिलाओं को लेकर भी कुछ बातों का जिक्र किया है. कुछ ऐसी बुरी आदतें महिलाओं को ही नहीं पूरे परिवार को समस्या में डाल सकती हैं. चलिए आपको बताते हैं इन्हीं बुरी आदतों के बारे में…

हर बात में हां की आदत

आचार्य चाणक्य ही क्या शास्त्रों में भी लिखा है कि परिवार का भविष्य कैसा होगा इसमें अहम भूमिका घर की ग्रहणी की रहती है. सुखी और खुशहाल जीवन के लिए महिलाओं को सोच समझकर लेना चाहिए पर कभी दबाव में आकर वह ऐसा फैसला लेने पर मजबूर हो जाती हैं जिसके लिए आगे चलकर पछताना पड़ सकता है. हर बार हां में हां करने की आदत एक महिला पर ही नहीं पूरे परिवार पर भारी पड़ सकती है.

मतलब के बारे में सोचना

अमूमन हर ग्रहणी का प्रयास रहता है कि वह अपने और अपने परिवार की सोचकर जीवन बिताए. पर कुछ महिलाओं में मतलबी होने की प्रवृत्ति होती है और जो घर-परिवार के लिए ठीक नहीं होती. ऐसा नहीं है कि महिलाएं ही ऐसी होती है ये भी हो सकता है कि परिवार के दूसरे सदस्य भी ऐसे हो. पर अगर महिला का व्यवहार ऐसा है तो इसके परिणाम बेहद खराब हो सकते हैं.

झूठ बोलना या इधर की उधर करना

चाहे महिला हो या पुरुष किसी को भी झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए. शुरू में ये तरीका फायदे पहुंचा सकता है पर इसकी आदत घर और जीवन दोनों को बर्बाद कर सकती है. इसके अलावा किसी के बारे में बातों को फैलाना भी एक बुरी आदत है. इस तरह की आदतें जीवन में दुख पहुंचाने का ही काम करती हैं.