Holi 2023: आज होली पर किस पूजा से बरसेगा देवी-देवताओं का आशीर्वाद, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में
Holi 2023: हिंदू धर्म में होली के पर्व पर रंगों को खेलने से पहले उसे अपने आराध्य देवी-देवताओं के चरणों में अर्पित करने की परंपरा है. देवी-देवताओं से जुड़े शुभ रंग और पूजा का उपाय जानने के लिए पढ़ें ये लेख.
Holi 2023: सनातन परंपरा में जिस होली को रंग, उमंग और खुशियों से जुड़ा पर्व माना जाता है, उसमें देवी-देवताओं के लिए की जाने वाली साधना-आराधना बेहद शुभ और फलदायी मानी गई है. मान्यता है कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा यानि होली के दिन यदि कोई व्यक्ति विधि-विधान से अपने आराध्य देवी-देवता की पूजा करता है तो उस पर उनकी असीम कृपा बरसती है और उसके सोचे हुए सभी कार्य समय पर पूरे होते हैं. होली के दिन की गई जिस साधना से व्यक्ति को सभी कष्टों से मुक्ति और कामनाएं पूरी होती हैं, आइए उससे जुड़े सरल और प्रभावी उपाय को विस्तार से जानते हैं.
राधा-कृष्ण की पूजा का महाउपाय
हिंदू धर्म में जिस होली पर्व पर रंग खेलने की शुरुआत को राधा-कृष्ण की कथा से जोड़कर देखा जाता है, उसमें उनकी पूजा करने का बहुत ज्यादा महत्व है. मान्यता है कि होली के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने पर वो अपने भक्त के सभी कष्टों को हर लेते हैं और राधा रानी की पूजा से बड़ी से बड़ी मनोकामनाएं पलक झपकते पूरी हो जाती हैं. मान्यता है कि यदि कोई दंपत्ति एक साथ होली के दिन राधा और कृष्ण के चरणों में रंग डालकर पूजा करता है, उसके जीवन में हमेशा खुशियां और प्रेम बना रहता है. ऐसे में सुख-समृद्धि की कामना को पूरा करने के लिए इस साल होली पर राधा रानी को गुलाबी और भगवान श्री कृष्ण के चरणों पर पीले रंग का गुलाल और पुष्प अर्पित करें.
इस रंग से शिव संवार देंगे किस्मत
हिंदू धर्म में भगवान शिव को सबसे सरल और शीघ्र प्रसन्न होने वाला देवता माना गया है. ऐसे में होली के पावन पर्व पर तन और मन से जुड़े कष्टों से मुक्ति पाने के लिए शिवलिंग पर विशेष रूप से गंगाजल और होलिका दहन की ठंडी पड़ी भस्म अर्पित करनी चाहिए. नीलकंठ के नाम से जाने वाले महादेव की पूजा में विशेष रूप से नीले रंग का गुलाल अर्पित करें.
ये भी पढ़ें:Holi 2023: होली खेलते वक्त न भूलें रिश्तों की मर्यादा, जानें किसे, कौन सा और कैसे लगाना चाहिए रंग
इस रंग से हर दु:ख हर लेंगे हनुमान
हिंदू धर्म में हनुमान जी को सभी संकटों से उबारने वाले देवता के रूप में पूजा जाता है. मान्यता है कि होली के दिन पूजा में मीठा पान और लाल या नारंगी रंग का गुलाल अर्पित करने पर बजरंगी शीघ्र प्रसन्न होकर अपने भक्तों को मनचाहा वरदान करते हैं. ऐसे में सुख-समृद्धि की चाह करने वाले लोगों को होली पर हनुमान जी की पूजा का ये सरल उपाय जरूर करना चाहिए.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)