MahaShivratri 2023: महाशिवरात्रि पर करें ये ज्योतिषीय उपाय, दूर होंगे हर तरह के संकट
महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में बड़ी संख्या में भीड़ होती है. इस दिन शिवजी को बेलपत्र, भांग, शमीपत्र चढ़ाया जाता है और दूध, दही, घी, गंगाजल और गन्ने के रस शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है.
Maha Shivratri 2023: 18 फरवरी, 2023 को महाशिवरात्रि का त्योहार देशभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा. हर साल यह त्योहार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. महाशिवरात्रि जिसका मतलब शिव साधना की महान रात. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन सृष्टि में शिवलिंग के रूप में भगवान शिव प्रगट हुए थे. इसके अलावा इस तिथि पर ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ. महाशिवरात्रि पर शिवमंदिरों में बड़ी संख्या में भीड़ होती है. इस दिन शिवजी को बेलपत्र, भांग, शमीपत्र चढ़ाया जाता है और दूध, दही, घी, गंगाजल और गन्ने के रस शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है.
महाशिवरात्रि 2023 पर दुर्लभ संयोग
इस साल महाशिवरात्रि पर बहुत ही दुर्लभ और बेहद ही शुभ संयोग बनने जा रहा है जिस कारण इसका महत्व काफी बढ़ गया है. 18 फरवरी को शनि, सूर्य और चंद्रमा का कुंभ राशि में युति बनने जा रही है. जिस वजह से त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है. इसके अलावा महाशिवरात्रि पर शनि प्रदोष का बहुत ही शुभ संयोग भी बन रहा है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा-आराधना बहुत ही फलदायी रहने वाली है. ऐसे में इस दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करने पर तरह के दोषों से मुक्ति मिल जाएगी.
महाशिवरात्रि के उपाय
महाशिवरात्रि पर दिनभर उपवास रखते हुए भोलेनाथ की पूजा-उपासना और मंत्रों का जाप करते हुए महादेव की कृपा प्राप्ति की जाती है. महाशिवरात्रि पर पूजा के दौरान बेलपत्र, धतूरा,भांग और गंगाजल से शिवजी का अभिषेक किया जाता है. भगवान शिव की उपासना पर व्यक्ति की कुंडली से ग्रह दोषों से मुक्ति मिल जाती है.
- महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवपुराण का पाठ और महामृत्युंजय मंत्रों का जाप करना लाभदायक होता है.
- जिन लोगों के ऊपर शनिसाती और ढैय्या का प्रभाव रहता है महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिवजी जी के साथ हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए.
- महाशिवरात्रि के दिन छाया दान करना बहुत ही शुभ होता है.
- महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का दूध, दही और गंगाजल से शिवजी का जलाभिषेक करना चाहिए.
- महाशिवरात्रि के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.