Holi 2023: होली एक ऐसा पर्व है जिसे आप अकेले नहीं मना सकते, पढ़ें इससे जुड़ी 5 अनमोल सीख

Holi 2023: दुनिया भर में मनाए जाने वाले तमाम पर्वों से आखिर सात रंग के सपनों वाली होली क्यों अलग है? होली के मायने और इससे जुड़ी बड़ी सीख को जानने के लिए पढ़ें ये लेख.
Holi 2023: रंगों के पावन होली का इंतजार लोगों को पूरे साल बना रहता है. बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माने जाने वाले होली पर्व के आते ही लोगों के भीतर एक अलग सी उमंग और ऊर्जा बनी रहती है. प्रेम और सद्भाव का होली पर्व हमारे जीवन में खुशियों के नए रंग भरने का मौका देता है. यही कारण है कि हर कोई होली के दिन न सिर्फ अपने प्रिय लोगों को बल्कि खुद को भी रंगों से सराबोर कर देना चाहता है.
होली एक ऐसा पर्व है, जिसमें लोग न सिर्फ अपनों की बल्कि परायों की भी बीती कड़वी यादों को भुलाकर लोगों के साथ नई खुशियों तलाशने निकलते हैं. इस दिन की जाने वाली हंसी-ठिठोली से नाराज होने वालों के लिए भी सिर्फ एक ही वाक्य होता है बुरा न मानो होली है. आइए रंग और उमंग से जुड़े होली पर्व से जुड़े उन अनमोल विचारों को पढ़ते हैं जो आपके जीवन में खुशियों की नई बहार लाने का जरिया बनेगा.
ये भी पढ़ें:Holi 2023: होली पर गुलाल से जुड़ा ज्योतिष उपाय आपको बनाएगा मालामाल, जानें कैसे?
- रंग और उमंग वाली होली एक सुनहरा मौका होता है, होलिका दहन के साथ अपनी बुरी आदतों को उसके साथ दहन करने का.
- होली में किसी को रंग लगाने से कहीं ज्यादा बेहतर किसी गम में डूबे व्यक्ति के जीवन में खुशियों के रंग भरना होता है.
- होली का साफ संदेश है कि आप भले ही कितने ही ताकतवर हों, लेकिन यदि आपका उद्देश्य सही नहीं है तो आप निश्चित रूप से अंत में हार की चिता में जलेंगे.
- जिस तरह सभी कड़वी बातों और यादों को किनारे करके हम होली पर लोगों से मिलते-जुलते हैं, यदि वही स्नेह और उत्साह पूरे साल बना रहे तो कभी किसी रिश्ते में दरार ही न पड़े.
- होली की सबसे बड़ी सीख है कि यदि किसी भी कार्य को करने के पीछे आपकी भावना बुरी हो तो निश्चित तौर पर भविष्य में उसके परिणाम भी बुरे ही होंगे और ऐसा होने से कोई भी वरदान आपको नहीं बचा पाएगा.