Astro Tips: नौकरी-व्यापार में चाहिए तरक्की और लाभ तो फिर जरूर कर लें उपाय, बरसेगा धन
दिन का हर एक वार किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है और इन विशेष वार में हर समस्या के लिए कुछ उपाय होते हैं जिसे करने पर अवश्य ही लाभ मिलता है. गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा उपासना का होता है.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह दोष के प्रभाव को कम करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. इन उपायों में कुछ उपाय बहुत ही कारगर होते हैं. दिन का हर एक वार किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है और इन विशेष वार में हर समस्या के लिए कुछ उपाय होते हैं जिसे करने पर अवश्य ही लाभ मिलता है. गुरुवार का दिन देवगुरु बृहस्पति और भगवान विष्णु की पूजा उपासना का होता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा पाठ और शास्त्रों में बताए गए उपायों को करने से कुंडली में मौजूद ग्रह दोषों से मुक्ति मिल जाती है.
जिन लोगों की कुंडली में देवगुरु बृहस्पति मजबूत होते हैं उन्हें जीवन में सुख-समृद्धि, धन लाभ और भाग्य का अच्छा साथ मिलता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को धन और सुख का कारक ग्रह माना जाता है. गुरु की कृपा से सभी कार्यों में जल्दी सफलता मिलती हैं और विवाह में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है. इसके अलावा गुरु के मजबूत होने पर व्यक्ति को नौकरी में अच्छा पद और व्यापार में अच्छा मुनाफा प्राप्त करने में कामयाब रहता है.
नौकरी और व्यापार में लाभ के लिए गुरुवार के दिन कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं
- कुंडली में गुरु के शुभ प्रभावों को बढ़ाने के लिए गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनकर केले के पेड़ की पूजा करना शुभ रहता है. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करते हुए गुड़ और देसी घी के दीपक जलाने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. इसे करने से व्यक्ति भाग्यशाली होता है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि करता है.
- ज्योतिष में हल्दी को बहुत ही शुभ और पवित्र चीज माना गया है. नौकरी और व्यापार में उन्नति के लिए गुरुवार के दिन पूजा में हल्दी की गांठ की पूजा करते हुए उसे अपने कार्यस्थल पर रखें. इस उपाय से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है और जीवन में चल रही बाधाएं खत्म होकर धन लाभ और तरक्की का रास्ता साफ हो जाता है.
- गुरुवार के दिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के साथ भगवान विष्णु को केले का भोग , पीला फूल, चना दाल और गुड़ चढ़ाएं. इस उपाय से धीरे-धीरे जीवन में सुख-समृद्धि और धन में बरकत होती है.
- नौकरी में प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के लिए गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े में पीला फूल, हल्दी और नमक को बांधकर किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख दें. इस उपाय से जीवन से दरिद्रता दूर होती है और उन्नति के रास्ते खुलते हैं.
- गुरुवार के दिन धन का लेन-देन करने से बचना चाहिए. गुरुवार के दिन नहाने के पानी में थोड़ी हल्दी डालकर नहाते समय ऊं नमो वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. इससे कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होगी और धन से जुड़ी हुई समस्या धीरे-धीरे दूर होगी.