Holi 2023: होली पर इस रंग को चढ़ाते ही कान्हा बदल देंगे किस्मत, महादेव पूरी करेंगे मनोकामना

Holi 2023: होली पर इस रंग को चढ़ाते ही कान्हा बदल देंगे किस्मत, महादेव पूरी करेंगे मनोकामना

Holi 2023: होली सिर्फ खुशियों और उमंग का ही नहीं बल्कि ईश्वर की साधना और आराधना का भी महापर्व है. होली के दिन अपने आराध्य देवता को कौन सा रंग लगाने से पूरी होगी आपकी कामना, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.

Holi 2023: फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर मनाए जाने वाले जिस होली का इंतजार लोगों को पूरे साल बना रहता है, उस रंगों के महापर्व के बारे में मान्यता है कि इसकी शुरुआत कान्हा की नगरी यानि ब्रजमंडल से हुई थी. शायद यही कारण है कि होली की शुरुआत आज भी भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा से होती है. होली का महापर्व सिर्फ रंगों के खेलने का ही नहीं बल्कि ईश्वर की साधना और आराधना का भी है. यही कारण है कि न सिर्फ होलिका दहन बल्कि रंग वाली होली की शुरुआत भी भगवान के चरणों में रंग चढ़ाने से होती है. आइए जानते हैं कि होली के दिन आखिर किस देवता को कौन सा रंग चढ़ाना चाहिए.

किस रंग से बरसेगी गणपति की कृपा

सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भगवान श्री गणेश जी की पूजा से की जाती है. ऐसे में अपनी होली का श्री गणेश भी सबसे पहले उन्हें रंग चढ़ाकर ही करना चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार गणपति को सिंदूर बहुत प्रिय है, ऐसे में होली के दिन भगवान श्री गणेश जी को विशेष रूप से सिंदूर और नारंगी रंग चढ़ाकर जरूर पूजा करें. होली के दिन गणपति की पूजा में उनका प्रिय मोदक या भोग लगाना न भूलें.

ये भी पढ़ें:Holi 2023: किसे और क्यों नहीं देखना चाहिए होलिका दहन, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं

भगवान राम और कृष्ण का शुभ रंग

यदि आप वैष्णव परंपरा को मानने वाले हैं और और आप भगवान श्री हरि यानि विष्णु जी अथवा उनके अवतार भगवान राम, भगवान श्रीकृष्ण या फिर नरसिंह भगवान की पूजा करते हैं तो आपको होली के दिन अपने आराध्य की पूजा को पीले रंग का गुलाल विशेष रूप से अर्पित करना चाहिए. इसी प्रकार इस दिन भगवान को लगाए जाने वाले भोग में पीले रंग की मिठाई और फल भी विशेष रूप से चढ़ाना चाहिए. इनके अलावा आप विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा में भी पीले रंग का गुलाल अर्पित कर सकते हैं.

महादेव संग इस रंग से मनाएं होली

यदि आप शैव परंपरा को मानने वाले हैं और आप भगवान भोलेनाथ को रंग चढ़ाकर अपनी होली की शुरुआत करना चाहते हैं तो आप उनको लाल या नीले रंग का गुलाल अर्पित करने के साथ आज उनकी प्रिय भस्म जरूर चढ़ाएं. मान्यता है कि होली के दिन इस उपाय को करने से भोलेनाथ की कृपा अपने भक्तों पर पूरी तरह से बरसती है.

ये भी पढ़ें: Holi 2023: होली खेलते वक्त न भूलें रिश्तों की मर्यादा, जानें किसे, कौन सा और कैसे लगाना चाहिए रंग

पूजा में किसे चढ़ाना चाहिए लाल रंग

सनातन परंपरा में लाल रंग के वस्त्र, पुष्प और रंग का प्रयोग शक्ति की साधना में विशेष रूप से किया जाता है. साथ ही साथ लाल रंग का संबंध भगवान श्री हनुमान जी से भी है. ऐसे में इस होली में हनुमत या फिर देवी साधना करते समय लाल रंग का गुलाल या रंग जरूर अर्पित करें. मान्यता है कि होली पर देवी दुर्गा, देवी लक्ष्मी और हनुमान जी को लाल रंग अर्पित करने पर पूरे साथ इनकी कृपा बनी रहती है और साधक को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)