Chanakya Niti: सफलता पाने के बाद कभी न करें ऐसी चीजें, पल भर में हो जाएंगे कंगाल

Chanakya Niti: सफलता पाने के बाद कभी न करें ऐसी चीजें, पल भर में हो जाएंगे कंगाल

सफलता के लिए सही नीति के साथ लगन होना भी बहुत आवश्य होता है. यदि आप सफल हो भी जाएं तो भी आपकी चुनौतियां कम नहीं होतीं क्योंकि उसे कायम रखना मुशकिल होता है. ऐसे में आचार्य चाणक्य की ये नीतियां आपके लिए बहुत कारगर साबित हो सकती हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो.

अहंकारी स्वाभ बनेगा कष्ट का कारण - अक्सर ऐसा होता है व्यक्ति को सफलता मिलने के उसमें अहंकार आ जाता है. यही अहंकार आपके पतन का कारण भी बनता है. ऐसा कहा जाता है कि अहंकार में चूर व्यक्ति को सही और गलत की पहचान नहीं होती और ऐसे में वह अक्सर गलत डिसीजन ले लेता है. इसलिए कोशिश करें कि कभी भी अपने अंदर अहंकार सा भाव न आने दें.

करें समाजसेवा - निजी स्वार्थ के अलावा जो व्यक्ति समाज के प्रति जागरुक रहता हैं उसे भी मान-सम्मान की प्राप्ती होती है. जो बिना किसी स्वार्थ और सच्चे भाव के साथ दूसरों की सेवा करता है उन्हें खूब दुआएं और आशीर्वाद मिलता है, जो आपको सफल बनाता है.

दूसरों को न दिखाएं नीचा - कई बार हम बदले की भावना से दूसरे व्यक्ति को नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं. चाणक्य अनुसार ऐसा करना उचित नहीं होता है. यदि आपको कोई नीचा दिखाए भी तो आप उसे माफ कर दें. ऐसा करने से आपके दिल का बोझ हल्का होगा साथ ही मान-सम्मान भी बढ़ेगा.