UP में टैक्स फ्री हो ‘छावा’, CM योगी से BJP विधायक नन्द किशोर गुज्जर की मांग

UP में टैक्स फ्री हो ‘छावा’, CM योगी से BJP विधायक नन्द किशोर गुज्जर की मांग

बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुज्जर ने यूपी में 'छावा' मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि छत्रपति ने सनातन की रक्षा के लिए काम किया था.

बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुज्जर ने यूपी में ‘छावा’ मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को पत्र लिखा है. बीजेपी विधायक ने कहा कि सरकार यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री करे. योगी सरकार लड़कियों को छावा मूवी फ्री में दिखाए, जिससे हर कोई छत्रपति शिवाजी के त्याग बलिदान का इतिहास जान सके. छत्रपति ने सनातन की रक्षा के लिए काम किया था.

मध्यप्रदेश में छावा को टैक्स फ्री कर दी गई है. विकी कौशल और रश्मिका मंधाना की फिल्म को मध्यप्रदेश की मोहन सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. शिवाजी महाराज की जयंती के मौके पर सीएम मोहन यादव ने इसका ऐलान किया. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के खास अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर बनी हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं.

मुंबई में भी उठी टैक्स फ्री करने की मांग

वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कल मुंबई में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई गई. हिंदू जन जागृति संगठन के बाद खुद शिवसेना नेता राहुल कनाल ने भी राज्य सरकार को पत्र लिखा है. विकी कौशल की यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है और शिव जयंती पर इसे टैक्स फ्री घोषित किया जाए.

विकी कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना स्टारर ‘छावा’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. छत्रपति शिवाजी के बेटे छत्रपति शम्भाजी की जिंदगी पर बनी फिल्म “छावा” बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई भी कर रही है. अब तक फिल्म छावा ने करीब 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

सीएम फडणवीस ने की ‘छावा’ की तारीफ

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ‘छावा’ फिल्म के ऐतिहासिक चित्रण के लिए इसकी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि जनता से उन्होंने इस फिल्म के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया सुनी है. फडणवीस ने कहा कि मुझे खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है. हालांकि मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है, लेकिन मैंने लोगों से सुना है कि यह फिल्म इतिहास से छेड़छाड़ किए बिना बनाई गई है.