कुवैत अग्निकांड पर CM मान ने जताया दुख, कहा- हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है

कुवैत अग्निकांड पर CM मान ने जताया दुख, कहा- हमारी सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कुवैत अग्निकांड पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार इस हादसे के पीड़ित परिवारजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की. उन्होंने कहा कि परमात्मा पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करे.

कुवैत अग्निकांड से हर ओर हाहाकार मचा है. इस हादसे ने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यहां की बहुमंजिल इमारत में आग लगने से अभी तक 49 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जिसमें सबसे ज्यादा 41 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस ह्रदयविदारक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. भारत सरकार ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी कुवैत हादसे पर गहरा क्षोभ जताया है. उन्होंने कहा कि अग्निकांड में जिस तरीके से 41 भारतीयों की जान चली गई, वह दिल दहला देने वाली घटना है. उन्होंने कहा भयानक आग ने हमारे अपने लोगों की जान ले ली.

हादसे पर शोक संदेश प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बड़ी संख्या में भारतीयों की दम घुटने से मौत हुई. उनके घरों में आज मातम पसरा है. भारत के मजदूर वहां कमाने गए थे. सीएम मान ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के चलते कई कीमती जानें चली गईं. हादसे में घायल भारतीयों का इलाज चल रहा है.

दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अरदास

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पीड़ित परिवारजनों के साथ हमदर्दी जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की है. सीएम मान ने परमात्मा के समक्ष अरदास की और कहा कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें.

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनकी सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि इस हादसे की खबर ने उनको भीतर तक झकझोर दिया. भारतीयों की मौत की खबर से उनको गहरा दुख पहुंचा है.

जख्मी लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

सीएम मान ने कहा कि उन्होंने परमात्मा के आगे अरदास की है. और कहा कि वह पीड़ित परिवारों को दुख सहने की ताकत दे. उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में सभी पंजाबी, पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.