दिल्ली में महिला सम्मान योजना पर बवाल! कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ की धोखाधड़ी की शिकायत

दिल्ली में महिला सम्मान योजना पर बवाल! कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ की धोखाधड़ी की शिकायत

आप सरकार ने दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देने के लिए बजट 2024-25 में महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. केजरीवाल ने हाल ही में वादा किया कि अगर आप सत्ता में वापस आती है तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति महिला की जाएगी.

दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बुधवार को ”झूठी’ योजनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और यहां संसद मार्ग थाने में एक शिकायत दी. दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने संसद मार्ग थाने में दी शिकायत में मांग की गई है कि आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और लोगों को गुमराह करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया जाए.

लाकड़ा ने कहा कि केजरीवाल अपनी झूठी और धोखाधड़ी वाली योजनाओं के माध्यम से दिल्ली के निवासियों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी का स्पष्ट मामला है जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.

विधानसभा चुनावों से पहले विवाद

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को सार्वजनिक नोटिस जारी कर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की महिलाओं को 2,100 रुपए और बुजुर्गों को मुफ्त इलाज देने की योजनाओं से खुद को अलग कर लिया, जिससे विधानसभा चुनावों से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

जानकारी साझा न करने की अपील

दोनों विभागों ने लोगों को आगाह किया कि अस्तित्वहीन योजनाओं में पंजीकरण के नाम पर किसी से भी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें और कहा कि किसी भी निजी व्यक्ति या राजनीतिक दल द्वारा इस तरह के फॉर्म भरवाना या जानकारी एकत्र किया जाना धोखाधड़ी है.

महिला सम्मान योजना की ऐलान

आप सरकार ने दिल्ली में 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र महिलाओं को 1000 रुपए प्रति माह देने के लिए बजट 2024-25 में महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी. केजरीवाल ने हाल ही में वादा किया कि अगर आप सत्ता में वापस आती है तो यह राशि बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति महिला की जाएगी. केजरीवाल द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के सरकारी और निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज के लिए संजीवनी योजना की घोषणा की गई है.