प्रद्युम्न ठाकुर की तरह हुई हाथरस के कृतार्थ की हत्या? पुलिस ने किया खुलासा, छात्र के परिजनों ने उठाए ये सवाल

प्रद्युम्न ठाकुर की तरह हुई हाथरस के कृतार्थ की हत्या? पुलिस ने किया खुलासा, छात्र के परिजनों ने उठाए ये सवाल

छात्र कृतार्थ के परिजनों का कहना है कि पुलिस झूठी कहानी कह रही है. डीएल पब्लिक स्कूल का प्रबंधक इस मामले में पूरी तरह से दोषी है. उसकी गाड़ी में बच्चे का शव मिला था. फिर भी पुलिस ने उसे हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया. वह इस मामले में हाईकोर्ट जाएंगे.

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते 23 सितंबर को हुई छात्र कृतार्थ की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने कोर्ट में दाखिल की चार्जशीट में स्कूल प्रबंधक, उसके पिता समेत पांचों आरोपियों को क्लीन चिट दी है. हत्या स्कूल के ही आठवीं के छात्र द्वारा की गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्र ने स्कूल की छुट्टी कराने के लिए कृतार्थ की हत्या की थी. उसने इससे पहले दो छात्रों को भी मारने की कोशिश की थी. आरोपी छात्र ने गूगल पर सर्च किया था कि स्कूल में छुट्टी किस-किस आधार पर मिलती है.

हाथरस पुलिस ने 6 दिन पहले कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी. पुलिस ने पांचों आरोपियों को सुबूत मिटाने और अपराध की सूचना न देने का दोषी माना है. इन सभी को मंगलवार को जमानत मिल गई है. लेकिन अभी इनकी जेल से रिहाई नहीं हुई है. पुलिस ने 16 दिसंबर को आरोपी छात्र को गुपचुप तरीके से हिरासत में लेने के बाद उसे बाल सुधार गृह भेजा दिया. उधर, कृतार्थ के परिजनों ने पुलिस की इस कार्रवाई को झूठी कहानी बताया है.

23 सितंबर को मिला था कृतार्थ का शव

यह मामला हाथरस जिले की कोतवाली सहपऊ इलाके के गांव रसगंवा स्थित डीएल पब्लिक स्कूल का है. यहां 23 सितंबर को क्लास 2 के छात्र कृतार्थ की मौत हो गई थी. उसका शव स्कूल प्रबंधक की गाड़ी से बरामद हुआ था. पुलिस ने शव को बरामद कर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी थी. इस बीच पुलिस ने स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले एक 14 वर्षीय छात्र की हिरासत में लिया था. उससे चार दिन तक पूछताछ की गई और बाद में उसे छोड़ दिया गया. उसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया.

पुलिस ने अपने ही खुलासे कोई बताया गलत

पुलिस ने खुलासे में बताया कि छात्र कृतार्थ की हत्या स्कूल के प्रबंधक, उसके पिता और शिक्षकों ने मिलकर की थी. पुलिस ने ये भी बताया था कि स्कूल प्रबंधक का पिता तांत्रिक है, छात्र की हत्या स्कूल की तरक्की के लिए की गई थी. अब पुलिस ने अपने ही खुलासे को गलत बताते हुए हत्या का आरोपी स्कूल के एक अन्य छात्र को बनाया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी छात्र का मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वह स्कूल की छुट्टी के बहाने तलाशता था.

गूगल पर सर्च किया थ छुट्टी का आईडिया

उसने कई बार गूगल पर सर्च भी किया था. उसे पता चला कि अगर किसी छात्र की मौत हो जाए तो स्कूल की छुट्टी हो जाती है. पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि इसी को लेकर उसने कृतार्थ की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस का कहना है कि उसने इस जुर्म को कुबूल किया है. उसने यह भी बताया कि वह इससे पहले दो बार दूसरे छात्रों को मारने की कोशिश कर चुका था, लेकिन सफल नहीं हो सका. वहीं, इस पूरे मामले में मृतक छात्र कृतार्थ के परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की हत्या स्कूल प्रबंधक दिनेश बघेल ने ही की है. उसकी कार से शव बरामद हुआ था. उनका आरोप है कि पुलिस झूठी कहानी कह रही है. वह हाईकोर्ट जाएंगे.

गुरुग्राम का प्रद्युम्न ठाकुर हत्याकांड

कृतार्थ हत्याकांड ने बहुचर्चित प्रद्युम्न ठाकुर मर्डर केस की यादें फिर से ताजा कर दीं. 8 सितंबर, 2017 के दिन गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न का शव स्कूल के बाथरूम में खून से सनी हालत में मिला था. इस मामले में सबसे पहले स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार पर हत्या का आरोप लगाया गया था. अशोक ने पुलिस के सामने हत्याकांड को कबूल भी किया था, लेकिन बाद में उसे निर्दोष पाया गया. मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने के बाद, उसी स्कूल के एक 11वीं के छात्र पर हत्या का आरोप लगा. छात्र ने बताया कि स्कूल में परीक्षाओं को रद्द कराने के लिए उसने प्रद्युम्न को मार डाला. ताकि हत्याकांड के कारण स्कूल में छुट्टी हो जाए और परीक्षा भी रद्द हो जाए.