बाबाओं का इस्तेमाल कर रहा NDA…धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने पर बोले कांग्रेस नेता तारिक अनवर

बाबा बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आने को लेकर कांग्रेस नेता और कटिहार से सांसद तारिक अनवर का कहना है कि एनडीए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बाबाओं का सहारा ले रही है. उन्होंने कहा कि आश्चर्य होता है कि जिन जगहों पर चुनाव होने वाले होते हैं शास्त्री कोहमेशा उन जगहों पर क्यों भेजा जाता है.
बाबा बागेश्वरधाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार दौरे पर हैं. जिसको लेकर सूबे की राजनीति गर्मा गई है. पिछले चार दिनों से धीरेंद्र शास्त्री गोपालगंज जिले में कथा सुना रहे हैं. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कटेंगे तो बटेंगे वाले बयान को दोहराया. शास्त्री के बयान के बाद कांग्रेस नेता और कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि एनडीए बिहार में बाबाओं के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता ने एनडीए पर विधानसभा चुनाव से पहले धीरेंद्र शास्त्री जैसे धार्मिक नेताओं का राजनीतिक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नेता ने कहा कि उन्हें इन धार्मिक नेताओं के कहीं भी जाने से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आश्चर्य होता है कि जिन जगहों पर चुनाव होने वाले होते हैं उन्हें हमेशा उन जगहों पर क्यों भेजा जाता है.
‘बाबाओं का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा NDA’
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि एनडीए इन बाबाओं का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा है. अनवर ने कहा कि एनडीए अपने निराशाजनक ट्रैक रिकॉर्ड के साथ चुनावों में लोगों का सामना करने को लेकर चिंतित है, इसीलिए वो चुनाव जीतने के लिए इनका इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बाबाओं की बैसाखी के सहारे राजनीति करती है.
‘चुनावी मौसम में बाबाओं की तकलीफ देने की क्या जरूरत’
कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनावी मौसम में बाबाओं की तकलीफ देने की क्या जरूरत है, वैसे बाबा लोग देश में कहीं आए जाए इससे किसी को कोई मतलब नहीं है, लेकिन जिस क्षेत्र में चुनाव होते हैं उनको हमेशा उस क्षेत्र में क्यों भेजा जाता है ये समझ नहीं आता. उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दल मजहब की राजनीति करते हैं. बीजेपी जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाना चाहती है.
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री कल यानी सोमवार (10 मार्च) तक बिहार में रहेंगे. वो हमेशा अपने भाषणों में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते हैं. कई बार उन्होंने मंच से इस बात को दोहराया है. गोपालगंज में भी उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर दिया, जिसको लेकर तमाम विपक्षी दल सवाल खड़े कर रहे हैं.