नोएडा: गार्डन गैलेरिया में फिर चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में फिर से हिंसक घटना सामने आई है. शराब के नशे में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मॉल में बार-बार होने वाली ऐसी घटनाओं पर सवाल उठ रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताई जा रही है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में एक बार फिर मारपीट का वीडियो सामने आया है. आए दिन इस तरह की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहने वाले इस मॉल में दो पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले. यहां तक कि लोगों ने एक दूसरे पर बेल्ट से भी हमला किया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने शनिवार की रात में यह वारदात शराब के नशे में अंजाम दिया है. नोएडा की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. 1 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस मॉल में आए दिन शराब के नशे में मारपीट की खबरें आती रहती हैं. खासतौर पर वीकेंड पर यहां यह स्थिति बन ही जाती है. इस घटना के संबंध में जब जीआईपी चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह से पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
शांति भंग में 4 आरोपी अरेस्ट
पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों में झगड़े की शुरुआत मॉल के अंदर हुई, लेकिन बाद में जब दोनों पक्ष बाहर निकले तो एक दूसरे पर हमलावर हो गए. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वायरल वीडियो को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह झगड़ा क्यों हुआ. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता के मुताबिक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक पक्ष के मलार शर्मा (23) और विकास शर्मा (24) हैं, तो दूसरे पक्ष के वसीम (30) और भूपेन्द्र चौधरी (27) के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
पिछले दिनों हुई थी पीट-पीटकर हत्या
गौरतलब है कि नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में सबसे ज्यादा पब और बार हैं. इनमें देर रात तक शराब परोसी जाती है. इसकी वजह से यह मॉल दिन में कम रात में ज्यादा गुलजार रहता है. इस मॉल के पास ही पुलिस चौकी भी है और पुलिस यहां अक्सर घूमती नजर आती है. बावजूद इसके आए दिन यहां झगड़े होते रहते हैं.अभी कुछ समय पहले ही लेमन बार में बृजेश राय नामक युवक की पीट-पीट कर हत्या हो गई थी.