बॉयफ्रेंड के घर के बाहर 5 दिन धरने पर बैठी, फिर दलित लड़की ने बेटे को दिया जन्म, क्या घरवालों को आया तरस?

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की घटना है. यहां बिना शादी के 22 वर्षीय दलित लड़की मां बन गई. आरोप है कि बॉयफ्रेंड ने शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाया, लेकिन वह फिर शादी से मुकर गया.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बिन बिहाई 22 वर्षीय दलित लड़की मां बन गई. पूरा मामला हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पड़ोस के रहने वाला प्रेमी शादी का झांसा देकर उसके साथ दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान प्रेमिका प्रेग्नेंट हो गई. प्रेग्नेंट होने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका से दूरी बना ली. पेट मे पल रहे 9 महीने के शिशु को लेकर प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठ गई. 5 दिन धरने पर बैठने के दौरान लड़की की तबीयत बिगड़ गई, जिसे नजदीकी स्वास्थ्य उप केंद्र पहुंचाया गया, जहां लड़की ने एक लड़के को जन्म दिया है. लड़की अब न्याय की गुहार लगा रही है.
हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय दलित युवती से उसी के गांव के रहने वाले युवक का प्रेम हो गया था. आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. युवती जैसे ही उसके बच्चे की मां बनने को हुईं, वैसे ही युवक उससे पीछा छुड़ाते हुए दूरी बनाने लगा. युवती जब गर्भवती हो गई तो वह शादी से मुकर गया. पीड़ित लड़की का आरोप है कि हलिया पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने युवक को 30 अगस्त 2024 को मामूली धाराओं में जेल भेज दिया था, जहां से वह कुछ दिनों के बाद जमानत पर बाहर आ गया है.
प्रेमी के घर के बाहर 5 दिन से बैठी थी लड़की धरने पर
पांच दिनों से वह पेट में पल रहे 9 माह के शिशु को लेकर युवक के घर के बाहर धरने पर बैठी. कई बार पुलिस आई. उसे डराया धमकाया कि तुम अपने घर चले जाओ. इसकी बावजूद भी लड़की नहीं मानी. प्रेमी के घर के बाहर ही बैठी रही. जहां उसे न तो कोई सहारा और न को छांव मिलने पर हालत बिगड़ने लगी तो शनिवार की रात जानकारी होने पर गांव की महिला स्वास्थ्य कर्मी (एएनएम) ने उसे उप स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, जहां उसने देर रात्रि में एक बच्चे को जन्म दिया.
आरोपी युवक हुआ फरार
पड़ोसी युवक ने युवती को प्रेम जाल में फांस कर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया. गर्भवती होने पर लड़की के परिजनों ने घर से बाहर निकाल दिया तो पीड़िता आरोपी युवक के घर पहुंची. युवक के परिजन ने भी धक्का देकर उसे बाहर कर दिया. आरोपी युवक घर से फरार है. ऐसी स्थिति में खुद को बेसहारा मान 4-5 दिनों से युवक के घर से कुछ मीटर की दूरी पर बाहर बैठी रही है.
एक बच्चे को जन्म देने के बाद युवती अंतिम सांस तक अपने हक के लिए लड़ने की बात कह रही है. पीड़ित लड़की और उसके परिजन ने आरोप लगाया है कि पुलिस न्याय की जगह उल्टा डाट धमका रही है. जब तक न्याय नहीं मिल जाता है वह पीछे हटने वाले नहीं है.
सीओ ने दी जानकारी
सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में पहले भी मुकदमा दर्ज किया गया था. युवक को जेल भी भेजा गया था. अगर परिजन उसे नहीं रख रहे हैं, तो नारी निकेतन में भेजा जाएगा, ताकि उसकी सुरक्षा हो सके और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इनपुट-जय प्रकाश सिंह, मिर्जापुर