PFI भारत को 2047 तक बनाना चाहता था इस्लामिक राष्ट्र, महाराष्ट्र ATS का बड़ा खुलासा
पूरे महाराष्ट्र में पीएफआई के 21 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. पहले दिन में मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
पीपल्स फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से भारत के बारे में साजिश रचने का बड़ा खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते (Anti Terrorism Squad) की चार्जशीट में यह खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र ATS की चार्जशीट में खुलासा किया गया कि पीएफआई 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना चाहता था. महाराष्ट्र ATS ने 365 days: Through a Thousand Cuts नाम की एक किताब के बारे में भी खुलासा किया है, जो चरमपंथी संगठन के एजेंडे को दर्शाती है.
इस किताब में लिखा गया है कि साल 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुसलमानों के लिए स्थितियां कैसे बदली हैं और देश के खिलाफ होने के लिए समुदाय का ब्रेनवॉश करने का प्रयास किया गया है.
मोदी के सत्ता में आने के अगले ही दिन से सभी बुरी ताकतें अपनी आड़ से बाहर आ गईं. सभी नफरत फैलाने वालों की जीभ ने जहर उगलना शुरू कर दिया. उन सभी ने सोचा कि भारत पहले ही एक हिंदू राज्य बन चुका है. किताब की सामग्री को मुंबई में ATS से गिरफ्तार 5 पीएफआई सदस्यों में से एक के फोन से बरामद किया गया था.
इस्लामिक राज्य बनाने को कई जिलों में की सभाएं
चार्जशीट में खुलासा किया गया है कि गिरफ्तार सदस्यों की भारत को इस्लामिक राज्य बनाने की योजना थी. युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए महाराष्ट्र के कई जिलों में सभाएं भी आयोजित कीं गईं थीं. यह किताब हिंदुओं के खिलाफ घृणित सामग्री से भरी हुई है, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पीएम मोदी के कार्यकाल और राज्य में हुए 2002 के दंगों का हवाला भी दिया गया है.
किताब में योगी समेत कई मंत्रियों का जिक्र
किताब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, साध्वी निरंजना ज्योति और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के साथ कई अन्य हिंदू नेताओं का भी जिक्र है. इन सभी के खिलाफ युवा मुसलमानों का ब्रेनवॉश करके हिंदुओं के खिलाफ नफरत फैलाने का भी उल्लेख है.
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया का PFI से लिंक!
किताब में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) का लिंक भी सामने आया है. पार्टी को पुस्तक के प्रकाशक के रूप में बताया किया गया है, जबकि SDPI ने हमेशा पीएफआई से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है.
गौरतलब है कि पूरे महाराष्ट्र में पीएफआई के 21 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. पहले दिन में मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.