दिल्ली-NCR में कोरोना केस में उछाल, गाजियाबाद में 4 नए मरीज मिले, राजधानी में अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

दिल्ली-NCR में कोरोना केस में उछाल, गाजियाबाद में 4 नए मरीज मिले, राजधानी में अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

देश की राजधानी दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस के 23 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मामलों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और सभी हॉस्पिटल्स को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

दक्षिण भारत में कोरोना वायरस के लगातार केस बढ़ते ही जा रहे हैं इसी बीच राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना के संक्रमण ने दस्तक दे दी है. वैश्विक स्तर पर लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते केस की वजह से स्वास्थ्य विभाग की चितांएं बढ़ गई हैं. भारत में कम गति के साथ इसके केस में बढ़ोत्तरी हो रही है. अभी तक कोरोना के कुल एक्टिव केस देश में 350 तक पहुंच गए हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो 23 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं. गाजियाबाद में कुल 4 एक्टिव केस सामने आए हैं.

दिल्ली एनसीआर में कोरोना के मामले बढ़ने से फिलहाल स्वास्थ्य विभाग अपनी तैयारियों में जुट गया है और स्थिति पर नजदीकी से नजर रखी जा रही है. दिल्ली के सभी 23 एक्टिव मामलों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. सभी हॉस्पिटल्स से संपर्क किया जा रहा है और व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि जो मामले बढ़े हैं उनमें प्राइमरी रिपोर्ट में सामान्य इन्फ्लूएंजा की जानकारी मिली है.

खबर अपडेट हो रही है.