भारत की शानदार जीत… पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने टीम इंडिया को दी ‘विराट’ बधाई

भारत की शानदार जीत… पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने टीम इंडिया को दी ‘विराट’ बधाई

भारत की न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के लिए पीएम मोदी ने टीम इंडिया को बधाई दी. इसके साथ ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने भारतीय टीम को बधाई दी. साथ ही फाइनल मैच के लिए शुभकामनाएं भी दीं. 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

बुधवार का दिन पूरे देश के लिए यादगार बन गया. ये वो लम्हा था जिसका इंतजार हर कोई कर रहा था. भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया. कोहली की शानदार बैटिंग और शमी की बेहतरीन बॉलिंग ने ऐसा कारनामा किया हर कोई झूमने पर मजबूर हो गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया. इस जीत का जश्न हर कोई मना रहा है. फिर क्या नेता और क्या अभिनेता. पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमित शाह समेत देश के तमाम दिग्गज नेताओं ने टीम इंडिया को इस जीत की मुबारकबाद दी.

भारत की जीत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को मुबारकबाद दी. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में शानदार तरीके से प्रवेश किया. इसके साथ ही पीएम ने भारत की बैटिंग और बॉलिंग की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि शानदार बल्लेबाजी और बेहतरीन बॉलिंग ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया. इसके साथ ही पीएम ने फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को बधाई दी.

‘बॉस की तरह फाइनल मैच में भारत की एंट्री’

इसके साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारत की जीत पर बधाई दी. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि भारत ने एक बॉस की तरह फाइनल मैच में एंट्री ली है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट कौशल का क्या अद्भुत प्रदर्शन है. इसके साथ ही अमित शाह ने टीम इंडिया को फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने लिखा- चलो कप हासिल करें. इसके अलावा अमित शाह ने विराट की भी तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 50 वां वनडे शतक, एकदिवसीय क्रिकेट मैच में 50वां शतक लगाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए विराट कोहली को बधाई. उन्होंने कहा कि ये विराट की उत्कृष्ट खेल भावना, समर्पण और निरंतरता का प्रमाण है. देश को विराट पर गर्व है.

यह भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका किससे फाइनल में लड़ाई पसंद करेगी टीम इंडिया?

राहुल गांधी ने टीम इंडिया को दी बधाई

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी टीम इंडिया को शानदार जीत के लिए बधाई दी. उन्होंने पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया को शाबाशी दी. उन्होंने लिखा कि शाबास टीम इंडिया, पूरे खेल में टीम वर्क और और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विराट, अविश्वसनीय उपलब्धि के लिए बधाई. कप ले आओ लड़कों!’.