UP: बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी घर की छत, 6 लोगों की मौत; कई दबे

UP: बुलंदशहर में सिलेंडर ब्लास्ट से गिरी घर की छत, 6 लोगों की मौत; कई दबे

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला-अधिकारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सोमवार रात दर्दनाक हादसा हुआ. सिकंदराबाद थाना क्षेत्र की आशापुरी कॉलोनी में सिलेंडर फटने से एक घर की छत भरभराकर गिर पड़ी. हादसे में मलबे में दबकर परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि मलबे में महिलाओं और बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी के एक घर में अचानक से सिलेंडर में धमाका हो गया. धमाका होते ही पूरी घर भरभराकर गिर पड़ा और उसमें मौजूद लोग मलबे में दब गए. हादसा देख आसपास के लोगों ने आनन-फानन में सिकंदराबाद थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई.

JCB मशीन से हटाया जा रहा है मलबा

घटना की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में एसडीएम, एसपी सिटी और सीओ भी घटनास्थल पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन को और तेज कराया. मौके पर JCB मशीन मंगाई गई और तेजी से मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. पुलिस ने अभी तक पांच शवों को मलबे से निकाला है. वहीं अभी भी कई और के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि महिलाएं और बच्चे मलबे में दबे हुए हैं.

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह भी पहुंच गए. उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. साथ ही जल्द से जल्द रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास जारी है.

(रिपोर्ट- सुमित शर्मा/बुलंदशहर)