लाइनमैन के 1500 पदों के लिए 27 फरवरी से करें आवेदन, जानें क्या मांगी गई है योग्यता

लाइनमैन के 1500 पदों के लिए 27 फरवरी से करें आवेदन, जानें क्या मांगी गई है योग्यता

PSPCL Recruitment 2023: अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट तक आवेदन कर सकते हैं. यहां उम्र सीमा, चयन प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जा रही है. आवेदन 27 फरवरी से शुरू हो रहा है.

PSPCL Recruitment 2023: पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने लाइनमैन अपरेंटिस पदों पर भर्तियों (Sarkari Naukri 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानि की 27 फरवरी 2023 से शुरू होगी और 27 मार्च 2023 तक चलेगी. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in या portal.mhrdnats.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1500 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इन पदों में सामान्य वर्ग के लिए 904, एससी के लिए 371, बीसी के लिए 148 और दिव्यांग वर्ग के लिए 77 पद आरक्षित किए गए हैं.

क्या चाहिए योग्यता ?

लाइनमैन अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास वायरैन या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा – इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष के कम नहीं होनी चाहिए. उम्र सीमा में छूट और इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – ग्रुप बी और सी के पदों पर निकली है नौकरियां, 12वीं पास भी करें अप्लाई

चयन प्रक्रिया

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. अभी एग्जाम डेट नहीं जारी किया गया है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. एग्जाम जारी गाइडलाइंस के तहत आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें – पंजाब में पटवारी भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट करें अप्लाई, देखें सैलरी

PSPCL Recruitment 2023 How to Apply

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट portal.mhrdnats.gov.in पर जाएं.
  • अब मेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें.
  • सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.

PSPCL Recruitment 2023 Notification

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल चयन लिखित परीक्षा के आधार पर तैयारी की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा.