5 करोड़ से ज्यादा की रकम में बिका DDA का ये फ्लैट, ऐसी क्या है खासियत?

5 करोड़ से ज्यादा की रकम में बिका DDA का ये फ्लैट, ऐसी क्या है खासियत?

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के ई ऑक्शन के पहले दिन एक फ्लैट 5 करोड़ 77 लाख रुपए में बिका. 4 बेडरूम के इस फ्लैट की रिजर्व प्राइज 5 करोड़ रखी गई थी. ई ऑक्शन के पहले दिन सात पेंटहाउस बिके. इसके अलावा 129 एमआईजी, 138 एसएचआईजी फ्लैट भी बिके.

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दो दिवसीय लाइव ई-नीलामी आयोजित की है. जिसके तहत शुक्रवार को सबसे ज्यादा फ्लैट की बोली 5 करोड़ 77 लाख रुपए लगी, यानी डीडीए का एक फ्लैट 5 करोड़ 77 लाख रुपए में बिका. वहीं ई नीलामी में डीडीए ने 267 अन्य अपार्टमेंट भी बेचे , जिनमें पहले दिन 138 एसएचआईजी फ्लैट और 129 एमआईजी फ्लैट भी बुक किए गए.

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ई-नीलामी रखी थी, जिसमें बिक्री के लिए जो 14 पेंटहाउस पेश किए थे, उनमें से सात पेंटहाउस बिक चुके हैं. उन्होंने बताया कि ई नीलामी के दौरान एक फ्लैट के लिए सबसे ऊंची बोली 5 करोड़ 77 लाख रुपए लगी थी. ये पेंटहाउस – द्वारका सेक्टर 19 बी में 424 वर्ग मीटर के क्षेत्र में बना है. चार बेडरूम वाले इस डुप्लेक्स अपार्टमेंट की रिजर्व प्राइज 5 करोड़ थी, , जो कि डीडीए द्वारा किसी भी शहर में आवासीय संपत्ति को लॉन्च करने की सबसे ऊंची कीमत है.

7 पेंटहाउस के अलावा 267 अपार्टमेंट बिके

ई नीलामी के दौरान सात पेंटहाउस के अलावा डीडीए ने 267 दूसरे अपार्टमेंट भी बेचे जिनमें 138 सुपर हाई इनकम (एसएचआईजी) फ्लैट, और 129 एमआईजी श्रेणी के फ्लैट थे. डीडीए के मुताबिक एसएचआईजी फ्लैट के लिए रिजर्व प्राइज 2.5 करोड़ था इससे पहले उसकी कीमत 4.52 करोड़ थी.

कुल 2093 फ्लैट्स की होना है ई नीलामी

डीडीए के एक अधिकारी ने बताया कि ई नीलामी में आए लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उनसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. उन्होंने बताया कि 1.4 करोड़ की रकम वाले 946 एचआईजी अपार्टमेंट की नीलामी शनिवार को होगी. उन्होंने ये भी बताया कि बाकी बचे पेंटहाउस भी दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा नीलामी के लिए रखी गई तय तारीख पर ही नीलाम होंगे. ई नीलामी में कुल 2093 फ्लैट्स का किया जाना है.

इस साल सौंप दिए जाएंगे फ्लैट

डीडीए द्वारका सेक्टर-19 के पेंटहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी फ्लैटों को इस साल के जून तक वहीं एमआईजी के द्वारका सेक्टर-14 के फ्लैट्स अप्रैल तक हैंडओवर करेगा. वहीं लोकनायक पुरम के एमआईजी फ्लैट मार्च तक मकान मालिकों को सौंप दिए जाएंगे.