Delhi Budget 2025 Live: पानी टैंकरों पर लगेंगे GPS…दिल्ली सीएम ने बजट में बताया कैसे रुकेगी चोरी

Delhi Budget 2025 Live: पानी टैंकरों पर लगेंगे GPS…दिल्ली सीएम ने बजट में बताया कैसे रुकेगी चोरी

Delhi Budget Updates: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार 27 साल बाद अपना पहला बजट पेश कर रही हैं, जिसमें विकास और आवश्यक सेवाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया है. सीएम ने 1 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया है.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 25 Mar 2025 11:57 AM (IST)

    पानी टैंकरों पर लगेंगे GPS- दिल्ली सीएम

    सीएम रेखा ने कहा कि दिल्ली के लिए सीवर, पानी और यमुना की सफाई बड़ी महत्वपूर्ण है. दिल्ली के हर नागरिक को स्वच्छ पानी, सफाई और यमुना की सफाई के लिए 9 हजार करोड़ रुपए रखे गए है. इस बार टैंकरों में GPS लगाए जाएंगे और वो सभी एप से जुड़े होंगे, जिससे RWA ट्रेक कर पाएंगी. जल क्षेत्र परियोजनाओं के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो 1000 MGD पानी मिल रहा है वो भी जनता तक नहीं पहुंच पाता है. लीक हो जाता है. दिल्ली में पानी की चोरी रोकने के लिए इंटेलिजेंट मीटर लगेंगे, इसके लिए 150 करोड़ खर्च किया जाएगा.

  • 25 Mar 2025 11:51 AM (IST)

    दिल्ली में पहली बार होगी ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट- सीएम

    मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा. हर दो साल में आयोजित किए जाएंगे. योजनाओं को फाइलों में नहीं अटकने देंगे.

  • 25 Mar 2025 11:49 AM (IST)

    सरकार दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाएगी- सीएम

    सीएम गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली को इंडस्ट्री डेवलपमेंट और केंद्र बनाने के लिए नवाचार औद्योगिक क्रांति की नींव रख रहे हैं. हमारी सरकार दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाएगी. नई वेयर हाउसिंग पॉलिसी लेकर आएगी. सिंगल विंडो सिस्टम लाया जाएगा. नीतियों को आसान बनाया जाएगा. एक प्रोग्राम बनाकर यहां की सड़क और नालियों को ठीक किया जाएगा.

  • 25 Mar 2025 11:45 AM (IST)

    हम गरीबों के लिए शौचालय बनाएंगे- सीएम

    उन्होंने कहा कि हम गरीबों के लिए शौचालय बनाएंगे. आप ने शीश महल बनवाया, हम गरीबों के घर बनवाएंगे. ये पहला मुख्यमंत्री है जो प्रधानमंत्री बनने के लिए यहां वहां कूदकर यहां के पैसे से चुनाव लड़ा. अब विधायक भी नहीं रहा. ये लोग अधिकारियों से लड़ते थे. साथ की सफाई करते थे, लेकिन कूड़े के ढेर तो हम ही हटाएंगे.

  • 25 Mar 2025 11:43 AM (IST)

    बिहारी वाजपेई के नाम से 100 जगहों पर कैंटीन खोलेंगे- सीएम

    सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुछ लेने नहीं दिया क्योंकि प्रधानमंत्री का नाम था. हमने इसके लिए 20 करोड़ का बजट आवंटन किया है. भोजन हर इंसान की जरूरत है. खाद्य सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम से 100 जगहों पर कैंटीन खोली जाएगी. इसके लिए 100 करोड़ का आवंटन किया जाएगा. इस मद में 100 करोड़ का प्रावधान है.

  • 25 Mar 2025 11:36 AM (IST)

    दिल्ली में 50 हजार और लगेंगे कैमरे- सीएम रेखा

    सीएम रेखा ने ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में महिलाओं के लिए 50 हजार अतिरिक्त कैमरे लगेंगे. उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर के लिए 3843 करोड़ का प्रावधान किया गया है. राजधानी होने के बावजूद आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा झुग्गियों में रहता है. बजट तो रखा गया, लेकिन खर्च नहीं किया गया. झुग्गियों के लिए 696 करोड़ रुपए आवंटित किए जा रहे हैं. ये लोग सिर्फ वोट लेने के लिए झुग्गियों में जाते हैं और उन्हें बीजेपी से डराते हैं. हमने 700 करोड़ का प्रावधान किया.

  • 25 Mar 2025 11:32 AM (IST)

    पिछली सरकार ने दिल्ली को अराजक राजधानी बना दिया- सीएम रेखा

    सीएम रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के मालिक जो लंदन बनाने के सपने दिखाते थे, उन्होंने टूटी सड़कें, अधूरी परियोजना और अराजक राजधानी बना दिया. अब दिल्ली ट्रैफिक जाम से चर्चा में नहीं रहेगी. बजट पर 10 बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जितना योजनाओं में खर्चा नहीं होता था, उतना विज्ञापनों और होर्डिंग में खर्चा होता था.

  • 25 Mar 2025 11:27 AM (IST)

    महिलाओं को सम्मान राशि देने के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान

    उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को सम्मान राशि देने के लिए 5100 करोड़ का प्रावधान किया. मातृत्व योजना के लिए 210 करोड़ का प्राविधान किया गया.

  • 25 Mar 2025 11:24 AM (IST)

    दिल्लीवासियों को मिलेगा 10 लाख का आयुष्मान बीमा- सीएम

    सीएम ने कहा कि हमारे ऐतिहासिक बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर को डबल कर दिया गया है. इसको 15 हजार से बढ़ाकर 28 हजार करोड़ किया गया. उन्होंने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री चाहते थे कि योजनाओं में उनका नाम जोड़ा जाए इसलिए आयुष्मान योजना को लागू नहीं होने दिया. पहली कैबिनेट में फैसला लिया गया और इसे जल्द लागू किया जाएगा, योजना में केंद्र के 5 लाख और 5 लाख दिल्ली सरकार टोप अप करेगी. दिल्ली की जनता को 10 लाख का लाभ मिलेगा इसलिए 2144 करोड़ का आवंटन किया.

  • 25 Mar 2025 11:19 AM (IST)

    सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया 1 लाख करोड़ रुपए का बजट

    सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार में 2023-24 का बजट 78800 करोड़ था, 2024-25 में घटकर 76000 करोड़ का रह गया. इस बार 1 लाख करोड़ का बजट है.

  • 25 Mar 2025 11:16 AM (IST)

    पिछली सरकार ने दीमक की तरह खोखला किया- सीएम रेखा गुप्ता

    रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कहा कि आज का दिन एतिहासिक है. कोई साधारण बजट नहीं है. एतिहासिक जनादेश लेकर ये सरकार बनी है. उस सरकार का बजट कैसा होगा ये सब देखना चाहते हैं. ये केवल सरकार का लेखा जोखा नहीं है बल्कि पिछले 10 सालों की बदहाली का भी है. मां यमुना को नमन करते हैं, इसे निभाने का संकल्प करती हूं. ये मोदी जी के सबका साथ, सबका विश्वास और सबका साथ के सिद्धांतों पर आधारित है. पिछली सरकार ने दीमक की तरह खोखला किया.

  • 25 Mar 2025 11:13 AM (IST)

    दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पेश कर रही हैं बजट, सदन में लगे मोदी-मोदी के नारे

    दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही शुरू होई है. उत्तर प्रदेश के स्पीकर सतीश महाना भी सदन में मौजूद हैं. इस बीच सीएम रेखा गुप्ता बजट पेश कर रही हैं. बजट भाषण शुरू करते ही सदन में मोदी-मोदी के नारे लगे.

  • 25 Mar 2025 10:58 AM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा पहुंचीं, थोड़ी देर में बजट करेंगी पेश

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधानसभा पहुंच गई हैं. वह थोड़ी देर में बजट को पेश करेंगी.

  • 25 Mar 2025 10:35 AM (IST)

    बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा- विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता

    दिल्ली बजट पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘आज एक नई शुरुआत होने जा रही है. दिल्ली विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन है. आज सीएम व वित्त मंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी…यह बजट लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा.’

  • 25 Mar 2025 10:25 AM (IST)

    बजट पेश करने से पहले दिल्ली कैबिनेट के बैठक

    दिल्ली सरकार का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है. इससे पहले सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बैठक की है.

  • 25 Mar 2025 10:05 AM (IST)

    बजट पेश करने से पहले सीएम ने की पूजा

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज सरकार के पहले बजट पेश होने से पहले कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • 25 Mar 2025 09:42 AM (IST)

    बजट से दिल्ली के लोग खुश होंगे- प्रवेश वर्मा

    दिल्ली सरकार के आज पेश होने वाले पहले बजट पर दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, “यह एक ऐतिहासिक बजट होगा. दिल्ली के लोग खुश होंगे.”

  • 25 Mar 2025 09:41 AM (IST)

    बजरंग बली दिल्ली का भला करेंगे- दिल्ली बजट पर बोलीं सीएम रेखा गुप्ता

    दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “बजरंग बली दिल्ली का भला करेंगे. दिल्ली तरक्की करेगी और राम राज्य स्थापित होगा.”

  • 25 Mar 2025 09:40 AM (IST)

    यह ऐतिहासिक बजट है- कपिल मिश्रा

    दिल्ली सरकार के आज पेश होने वाले पहले बजट पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “यह ऐतिहासिक बजट है… यह दिल्ली के विकास का बजट है…”

  • 25 Mar 2025 09:14 AM (IST)

    बजट से पहले सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज ने हनुमान जी के किए दर्शन

    दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा और रविंदर इंद्राज सिंह कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज राष्ट्रीय राजधानी के लिए 2025-26 का बजट पेश करेंगी.

27 साल बाद दिल्ली में आज बीजेपी सरकार का बजट पेश होगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विकसित दिल्ली थीम वाला बजट पेश करेंगी. सीएम ने जोर देकर कहा है कि इस बजट में बुनियादी ढांचे का विकास, यमुना सफाई और प्रदूषण पर खास फोकस किया जाएगा. बजट के 80,000 करोड़ रुपए को पार करने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 77,000 करोड़ रुपए के आवंटन को पार कर जाएगा. सरकार ने जनता से सुझाव मांगे थे, जिसमें ईमेल और वॉट्सऐप के जरिए 10,000 से अधिक सुझाव मिले. विपक्षी नेता आतिशी ने बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश न करने के लिए सरकार की आलोचना की, जबकि सीएम गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इसे जल्द ही पेश किया जाएगा.

Published On - Mar 25,2025 9:12 AM