दिल्ली: रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम मोदी की बड़ी सभा, बोले- आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी क्रम में पीएम मोदी आज रोहिणी के जापानी आम जनता को संबोधित किया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी भी इसको लेकर एक्टिव हो चुके हैं. बीते दो दिनों में आज दिल्ली में पीएम मोदी का दूसरा बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिल्ली वासियों को 12,200 करोड़ सौगात दी हैं. पीएम मोदी साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच नमो भारत कॉरिडोर के अतिरिक्त 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली को आज करोड़ों की सौगात दी है. अगले 25 साल दिल्ली के लिए बेहद अहम हैं. उन्होंने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के लिए समर्पित भाव से जन जन का कल्याण करते हुए आगे बढ़ने वाली पार्टी है. इसलिए देश बीजेपी को अवसर दे रहा है.
आग्रह करने आया हूं मैं- पीएम
आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में दिल्ली के लोगों ने जो सरकार देखी वो किसी आपदा से काम नहीं है. पीएम ने फिर ‘आप’ सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है, आपदा नहीं सहेंगे बदलकर रहेंगे.
आपदा सरकार दिल्ली का विकास नहीं कर सकती
मोदी ने कहा कि जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन नहीं हो. वो दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है. दिल्ली में जितने काम है वो सिर्फ केंद्र की बीजेपी सरकार ही कर रही है. दिल्ली में बड़े बड़े संस्थानों का जिम्मा भी केंद्र सरकार के पास है.दिल्ली मेट्रो के विस्तार का काम केंद्र की बीजेपी सरकार