Arvind Kejriwal Resignation Live Updates: दिल्ली को मिलेगा आज नया मुख्यमंत्री, CM केजरीवाल देंगे पद से इस्तीफा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की थी कि वो दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने शाम 4.30 बजे एलजी वीके सक्सेना से मिलने का वक्त मांगा है. उससे पहले सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक में नया सीएम चुना जाएगा. नए सीएम पर 5 नाम सामने आ रहे हैं. इनमें दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता के साथ सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय का नाम शामिल है.
LIVE NEWS & UPDATES
-
किसे मिलेगी जिम्मेदारी?
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सीएम पद के लिए संभावित उम्मीदवार हो सकती हैं. आम आदमी पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि जब इस साल 21 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था, तब सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली, गुजरात और हरियाणा में हाल के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पार्टी के पदाधिकारी ने तर्क दिया कि वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की एक पूर्व अधिकारी हैं, जो सरकार के कामकाज को भी समझती हैं. हालांकि, आप के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि पार्टी का कोई विधायक ही नया मुख्यमंत्री बनेगा.
-
बीजेपी ने भी तैयार की रणनीति
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के दांव के बाद बीजेपी ने भी दिल्ली में अपनी रणनीति तैयार कर ली है. केजरीवाल की सियासी चाल पर कांग्रेस भी नजर रख रही है. बीजेपी को अहसास है कि केजरीवाल के इस्तीफे के पीछे दिल्ली में सहानुभूति लेना मकसद है और नजर इस सहानुभूति को अगले साल के विधानसभा चुनाव में वोटों में बदलने की है. लिहाजा बीजेपी ने इसकी काट के तौर पर दिल्ली की सड़कों पर उतरेगी और करप्शन के मुद्दे को हथियार बनाएगी. जनता की सहानुभूति आम आदमी पार्टी को ना मिले लिहाजा पार्टी शराब घोटाले समेत तमाम मुद्दे को लेकर दिल्ली की सभी 70 विधानसभा और 250 नगर निगम वार्ड के लोगों के घर घर जाकर दस्तक देगी.
-
सोमवार को हुई PAC की बैठक
सोमवार को आप की PAC की बैठक हुई. मुख्यमंत्री आवास पर शाम 5.30 बजे बैठक हुई. केजरीवाल ने सभी नेताओं से वन टू वन चर्चा की. PAC के सदस्यों से नए सीएम पर राय ली गई. बैठक में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री भी थे.
-
आज क्या हलचल रहने वाली है?
सुबह 11 बजे AAP विधायक दल की बैठक होगी. इसमें नया सीएम चुना जाएगा. शाम 4.30 बजे केजरीवाल एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे. वह एलजी को इस्तीफा सौंपेंगे और नए नेता का नाम बताएंगे.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. बताया जाता है कि आज शाम साढ़े चार बजे एलजी से मुलाकात भी करेंगे. सीएम अरविंद केजरीवाल पद से इस्तीफा देने से पहले आम आदमी पार्टी के विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. इसी बैठक में केजरीवाल इस्तीफे के साथ ही विधायक दल के नेता का नाम चुनाव जाएगा और उनके समर्थन की चिठ्ठी तैयार की जाएगी. बताया जाता है कि ये बैठक आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर बैठक होगी.
केजरीवाल अपने इस्तीफे से जनता को ये संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई, इसके बावजूद उन्होंने काम करना जारी रखा. नए सीएम पर 5 नाम सामने आ रहे हैं. इनमें दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत, आतिशी, सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता के साथ सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय का नाम शामिल है.
खबर है कि दिल्ली विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाया जा सकता है, जिसमें विश्वास प्रस्ताव पारित करके ये संदेश देने की कोशिश की जा सकती है कि AAP के सभी विधायक एकजुट हैं. इस सत्र में केजरीवाल भविष्य के रोडमैप भी जाहिर कर सकते हैं. ये रोडमैप आगे होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए एक माहौल तैयार करेगा.
Published On - Sep 17,2024 6:54 AM