फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, कुक सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन
DSSSB Recruitment 2024: फार्मासिस्ट सहित विभिन्न पदों के लिए कैंडिडेट कल से अप्लाई कर सकते हैं. महिला और एससी व एसटी श्रेणी के कैंडिडेट को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आइए जानते हैं कि इन विभिन्न पदों पर चयन कैसे किया जाएगा.
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर सहित कई पदो पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 13 मार्च 2024 तक चलेगी. इच्छुक अभ्यर्थी DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. चयन बोर्ड ने कुल 1896 खाली पदों पर भर्तियों के लिए योग्यता अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं.
कैंडिडेट आवेदन करने से पहले बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना को जरूर पढ़ें. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उनमें फार्मासिस्ट के 318 पद, नर्सिंग ऑफिसर के 1507 पद, संसाधन केंद्र समन्वयक के 12 पद, आया के 21 पद, कुक (पुरुष) के 18, रसोइया (महिला) के 14, अनुवादक (हिन्दी) के 2 और अनुभाग अधिकारी (एचआर) के 4 पद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें – ग्रेजुएट के लिए निकली जाॅब, जल्द करें अप्लाई
कौन कर सकता है आवेदन?
फार्मासिस्ट पदों के लिए बी.फार्मा की डिग्री होनी चाहिए. वहीं नर्सिंग अधिकारी के लिए बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आया के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. सेक्शन ऑफिसर पद के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमा – फार्मासिस्ट के लिए 27 वर्ष, नर्सिंग ऑफिसर के लिए 30 वर्ष, आया और कुक (पुरुष) के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच उम्र होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.
आवेदन शुल्क – उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए का भुगतान करना होगा. महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.
इन स्टेप्स में करें अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
- पंजीकरण करें और आवेदन फाॅर्म भरें
- सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
कैसे होगा सिलेक्शन?
आवेदकों का चयन टियर 1 और टियर 2 परीक्षा के जरिए किया जाएगा. बोर्ड ने पैटर्न जारी कर दिया है. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन फाॅर्म जमा कर सकते हैं.