Venus Transit 2023: शुक्र के मीन राशि में गोचर से 5 राशि के लोगों के लिए बना अचानक धन लाभ का योग
शुक्र कुछ दिनों बाद गुरु की राशि मीन में गोचर करते हुए गुरु के साथ युति बनाएंगे. इससे कुछ राशि के लोगों को फायदा मिलेगा. आइए जानें कौन सी हैं ये राशि.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ ही दिनों बाद कुछ राशि के लोगों के ऊपर ग्रह-नक्षत्रों अच्छा और शुभ संकेत है. दरअसल फरवरी महीने में धन, सुख, खुशहाली, वैभव, ऐश्वर्य और भौतिक सुख-साधन के कारक ग्रह शुक्र मीन राशि में अपनी यात्रा को शुरू करेंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को बहुत ही शुभ और संपन्नता प्रदान करने वाला ग्रह माना जाता है. जब भी शुक्र ग्रह का शुभ प्रभाव जातकों के जीवन पर कई तरह के लाभ मिलते हैं. शुक्र अब से कुछ दिनों बाद गुरु की राशि मीन में गोचर करते हुए गुरु के साथ युति बनाएंगे. इस युति का फायदा कुछ राशि के लोगों का बहुत जल्द ही मिलने वाला होगा. आइए जानते हैं शुक्र के फरवरी माह में गोचर का क्या है महत्व और कौन-कौन सी राशि के लोगों को इस राशि परिवर्तन का मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा.
शुक्र का मीन राशि में गोचर
15 फरवरी ,बुधवार को शुक्र ग्रह कुंभ राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए मीन राशि में आ जाएंगे. जहां पर ये 12 मार्च तक रहेंगे फिर इसके बाद मेष राशि में चले जाएंगे. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र ग्रह लगभग 25 दिनों तक किसी एक राशि में रहते है फिर इसके बाद दूसरी राशि में चले जाते हैं. शुक्र का गोचर बहुत ही शुभ मानाा जाता है. लेकिन इस बार का गोचर और भी शुभ और फलदायी होने जा रहा है. शुक्र ग्रह लोगों के जीवन में सभी तरह के भौतिक सुख-सुविधाएं प्रदान करने वाले ग्रह माने जाते हैं. शुक्र ग्रह मीन राशि में उच्च के होते हैं यानी यह जब भी मीन राशि की यात्रा पर रहते हैं तो हमेशा शुभ फल ही देते हैं. इस बार 15 फरवरी से 12 मार्च तक शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में रहेंगे जहां पर पहले से ही मीन राशि के स्वामी ग्रह देवगुरु बृहस्पति पहले से मौजूद हैं. ऐसे में 25 दिनों तक कुछ राशि के लोगों को अचानक और बेशुमार धन-दौलत और ऐशोआराम की सुविधा मिलने के संकेत हैं. मीन राशि में शुक्र और गुरु की युति 12 मार्च 2023 तक रहेगी.
इन 5 राशि वालों का होगा भाग्योदय और अचानक धन लाभ के योग
कर्क राशि
15 फरवरी को शुक्र का गोचर मीन राशि में होने से यह आपकी राशि के 9वें भाव में होगा. ये गोचर भाग्य भाव में और वहां पहले से मौजूद भाग्य स्थान के स्वामी देवगुरु बृहस्पति होने भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा. सभी कार्यों में भाग्य का अच्छा साथ मिलने से सभी कार्यों में सफलताएं मिलेंगी. अचानक से धन लाभ के अवसर बढ़ जाएंगे. आपका रुका हुआ पैसा या फिर आपके हित में होने वाला फैसला जल्द पूरा होने के संकेत है. कई दिनों से रूकी हुई योजनाएं अच्छी गति से आगे बढ़ेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिलेगा.
सिंह राशि
आपकी राशि से शुक्र का गोचर आठवें भाव में होगा. ऐसे में शुक्र का गोचर सिंह राशि के लोगों के लिए बहुत ही अनुकूल साबित होगा। अचानक से पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है जिसकी कभी आपने अपेक्षा नहीं की होगी. आपको धन कमाने के कई मौके आपके हाथ लगेंगे. कुछ ऐसे जगहों से आपको लाभ मिलेगा जिसके लिए आपने पहले कभी प्रयास किया होगा. धार्मिक कार्यों में रूचि रहेगी. वहीं जो लोग नौकरीपेशा है उनके लिए इस दौरान कई तरह के अच्छे और सुनहरे मौके मिलेंगे. वहीं जो जातक व्यापार में उनके उन्नति के योग हैं.
कन्या राशि
शुक्र ग्रह कन्या राशि के जातकों के लिए दूसरे और नौंवे भाव के स्वामी होते हैं. 15 फरवरी को शुक्र का गोचर आपकी राशि के सातवें भाव में होगा. कुंडली का सातवां भाव साझेदारी और जीवनसाथी का होता है. ऐसे में जो लोग किसी के साथ कोई साझेदारी में व्यापार करते होंगे उनके लिए यह गोचर बहुत ही शुभ फल देने वाला होगा. वहीं जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे. इस राशि के लोगों को विदेश से कोई अच्छा सौदा या डील हासिल हो सकती है. नौकरी में प्रमोशन या वेतनवृद्धि भी हो सकती है.
कुंभ राशि
इस राशि के स्वामी ग्रह शनिदेव होते हैं. शुक्र का गोचर मीन राशि में गोचर आपकी राशि के दूसरे स्थान में होगा. यह राशि परिवर्तन और गुरु के साथ युति होने पर आपके लिए वरदान साबित होगा. आपकी आर्थिक स्थिति में इजाफा होगा. मनमुताबिक कार्यों में सफलताएं हासिल होंगी. आपकी मुलाकात कुछ ऐसे प्रतिष्ठित लोगों से होगी जो आपके करियर के लिए अच्छा साबित होगा. धन लाभ के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.
मीन राशि
सुख और वैभव प्रदान करने वाले ग्रह शुक्र का गोचर आपकी राशि में होने जा रहा है. इस गोचर से आपको फायदा मिलेगा. नौकरी करने वाले जातकों को कई तरह के अच्छे अवसरों की प्राप्ति हो सकती है. परिवार में लोगों का साथ मिलेगा. धन लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी और भाग्य का अच्छा साथ मिलेगा.