शराब देकर बढ़ाया कर्ज, फिर किया प्रताड़ित… किसान ने परिवार समेत की खुदकुशी

शराब देकर बढ़ाया कर्ज, फिर किया प्रताड़ित… किसान ने परिवार समेत की खुदकुशी

यूपी के इटावा में सूदखोरों ने एक पूरे परिवार को ही बर्बाद कर दिया. किसान ने अपनी भाभी और एक मासूम बच्ची के साथ खुदकुशी करने के लिए जहर पी लिया. इलाज के दौरान देवर, भाभी और मासूम की मौत हो गई है.

उत्तर प्रदेश के इटावा में सूदखोरों के कर्ज में डूबे एक किसान परिवार ने आत्महत्या की कोशिश की है. परिवार ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाकर सल्फास की गोलियां खा लीं. इस प्रयास में मासूम बच्ची समेत किसान और उसकी भाभी की मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि परिवार पर करीब 3 लाख रुपये का कर्ज था और सूदखोर उन पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे.

पूरा मामला इटावा के भदेई गांव का है, यहां पर रहने वाले दयाशंकर ने अपनी विधवा भाभी पूजा, उनकी 13 महीने की बेटी शिवि के साथ जहर पी लिया. जिस वक्त किसान ने यह कदम उठाया उस वक्त किसान की मां अपने दो नातियों को लेकर गांव में गई थी. जब मां लौटकर आई तो उसने देखा कि घर के आंगन में छोटा बेटा, बहू और मासूम बच्ची तड़प रही है. मां ने शोर मचाया जिसके बाद गांव वालों ने सभी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई है.

पड़ोसियों पर आरोप

दयाशंकर की मां सरोज देवी ने बताया कि उनके पड़ोसी लगातार उन पर पैसे देने का दबाव बना रहे थे. इसी वजह से उनका बेटा तनाव में रहता था. उपेंद्र, जितेंद्र और रिंकू नाम के पड़ोसियों पर पैसों की देनदारी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सरोज देवी ने कहा कि ये तीनों गांव में शराब की दुकान चलाते हैं. उन्होंने पहले दयाशंकर को उधार में शराब दी और कर्ज चढ़ाते गए. इसके बाद कर्ज की रकम ज्यादा करते गए.

कैसे पालेंगे बच्चे

सरोज देवी ने बताया कि कर्च चुकाने के चक्कर में पिछली साल 1 बीघा जमीन भी बेच दी थी. उसका पैसा भी ले गए लेकिन उससे भी सूदखोरों का मन नहीं भरा. कुछ दिन बाद फिर से कर्ज चुकाने के लिए दबाव बनाने लगे. इसी वजह से उनके बेटे ने यह कदम उठाया है. सरोज देवी ने कहा कि सूदखोरों की वजह से उनका पूरा परिवार खत्म हो गया. सरोज देवी ने बताया कि उनके पति दिव्यांग हैं और उनके घर में अब दो छोटे-छोटे बच्चे बचे हैं. अब उनका भरण-पोषण कैसे होगा?