दोस्त को OYO में बुलाया और किडनैप कर लिया, ऑनलाइन गेमिंग की लत में कर दिया कांड
मुरादाबाद पुलिस ने अपहरण के मामले में एक होटल से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चार लोगों ने एक युवक को OYO होटल में अपहरण कर रखा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंधक बने युवक को आरोपियों की कैद से छुड़ाया है.
मुरादाबाद पुलिस ने OYO में बंधक बने एक युवक को छुड़ाया है. पुलिस को सूचना मिली कि आकाश नाम के युवक को कुछ लोगों ने OYO होटल में बंधक बनाया हुआ है. अपहरण होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने OYO होटल में छापा मारकर युवक को बंधकों की कैद से छुड़ाया. पुलिस ने इस अपहरण मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने युवक की रिहाई के बदले एक लाख पच्चीस हजार रुपये की फिरौती मांगी थी.
पुलिस ने OYO होटल में बंधक बने आकाश को छुड़ाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने आकाश को बंधक बना कर साढ़े बारह लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े हुए हैं. लंबे समय से चारों आरोपी ऑनलाइन गेमिंग के जरिए रुपए कमाने का काम कर रहे थे.
आरोपियों ने आकाश को OYO में बंधक बनाया
सभी आरोपी गेमिंग ऐप के जरिए पैसे कमाने के आदी हो चुके थे. गेमिंग के जरिए ज्यादा पैसा कमाने के लिए आरोपियों को ज्यादा पैसों की जरुरत थी. पैसों की कमी के होने के दौरान उन्हें पता चला कि उनसे मिलने वाले एक लड़के आकाश के खाते में मोटी रकम जमा है. बैंक में मोटी रकम की जानकारी होने के बाद आरोपियों ने आकाश को OYO में बुलाकर बंधक बना लिया. जिसके बाद आरोपी आकाश से एक लाख पच्चीस हजार की फिरौती मांगने लगे.
ये भी पढ़ें
आकाश के दोस्त ने दी अपहरण की जानकारी
ACP ने जानकारी देते हुए बताया कि आकाश के एक दूसरे दोस्त लक्ष्मण ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दोस्त आकाश को चार लड़कों ने होटल में बंधक बना रखा है. जिनके नाम दीपक ,आकाश, संजय और तरुण है. चारों आरोपियों ने आकाश को धोखे से बुलाकर होटल में बंधक बना लिया था. लक्ष्मण ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपियों के पास एक 32 बोर की एक पिस्टल भी है.
आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने लक्ष्मण से मिली जानकारी के बाद एक टीम को OYO होटल में भेजकर आकाश को बंधकोसे छुड़ा लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आपराधिक कुडंली खंगालनी शुरु कर दी है.
आकाश का परिवार कर रहा पुलिस की सराहना
आकाश को बंधकों से छुड़ाकर पुलिस ने उसका परिवार के हवाले कर दिया है. पुलिस की तत्काल और तेज कार्यवाही से आकाश इन अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बच गया है. जिसकी सराहना आकाश के परिवार के लोग कर रहे है. आकाश के परिवार के लोगों का कहना है अगर पुलिस समय पर कार्यवाही नहीं करती तो रुपए न मिलने पर चारों आरोपियों उनके बेटे की हत्या भी कर सकते थे.