Ghaziabad Crime: दोस्त की हत्या की, अपने ही घर में 8 फीट गड्ढा खोदा और दफना दिया; भाई ने खोल दिया राज

Ghaziabad Crime: दोस्त की हत्या की, अपने ही घर में 8 फीट गड्ढा खोदा और दफना दिया; भाई ने खोल दिया राज

गाजियाबाद जिले के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मर्डर की वारदात सामने आई है. यहां एक पड़ोसी ने युवक को मारकर घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया, लेकिन उसी के भाई ने पुलिस से उसका राज खोल दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई. लोनी के संगम विहार कॉलोनी में एक युवक ने अपने पड़ोसी युवक की हत्या कर दी और उसकी लाश को अपने ही घर में आठ फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया. पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया. हत्या की इस वारदात को रुपयों के लालच में अंजाम देने की बात कही जा रही. मामले में पुलिस ने एक हत्यारे को तो गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं.

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की संगम विहार कॉलोनी में अंकित पंचाल (30) ने अपने पड़ोसी दीपक (32) की हत्या कर शव को अपने घर में आठ फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. दोनों पहले साथ काम करते थे, लेकिन कुछ समय से अलग-अलग काम कर रहे थे. बीते सोमवार सुबह घर से निकला दीपक जब शाम तक नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरू की. इसी दौरान अंकित के भाई अर्जुन ने पुलिस को सूचना दी कि अंकित के कमरे में जमीन की खुदाई के निशान दिख रहे हैं.

खुदाई के दौरान मिला मृतक दीपक का शव

पुलिस ने जब खुदाई कराई तो दीपक का शव बरामद हुआ. मृतक के परिजनों के अनुसार, दीपक और हत्यारोपी अंकित दोनों साथी थे और अंकित का भी उसके यहां आना-जाना रहता था. घटना के बाद आरोपी अंकित फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया. माना जा रहा है कि अंकित ने रुपयों के लालच में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. इसका भेद न खुले, इसके लिए मृतक दीपक को अपने ही घर में आठ फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया.

एसीपी अजय कुमार सिंह ने दी जानकारी

इस वारदात को हत्यारोपी अंकित ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया. एसीपी अजय कुमार सिंह के अनुसार, आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में पूछताछ जारी है. अंकित के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के अनुसार, हत्यारे अंकित ने ₹20000 नकद और ₹40000 मृतक दीपक के मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर निकाल लिए थे.

फरार दो आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

हत्या करने वाले अंकित और उसके साथी युवकों को उम्मीद थी कि मृतक दीपक के अकाउंट में कई लाख रुपए मिल सकते हैं और उन्हीं रुपयों के लालच में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस की फॉरेंसिक टीम मौके से जुटाए और पकड़े गए एक आरोपी को जेल भेज दिया. बाकी फरार दो आरोपियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है.