पुलिस हत्या कराना चाहती है…BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह के आरोपों पर SSP ने दिया जवाब
बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि विपक्षियों ने उनकी हत्या की साजिश रची है. इसको लेकर बीजेपी विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भी लिखा है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो जारी कर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं.
यूपी के कैंपियरगंज विधानसभा सीट से सात बार के विधायक और राज्य सरकार के मंत्री रह चुके बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने बुधवार को जान का खतरा बताया था. साथ ही उन्होंने पुलिस पर भी आरोप लगाया था. वहीं फतेह बहादुर सिंह के आरोपों के सम्बंध में एसएसपी गोरखपुर गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश का बयान सामने आय़ा है.
एसएसपी गौरव ने अपने जवाब में कहा कि विधायक फतेह बहादुर सिंह को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. उन्होंने कहा कि विधायक ने जिससे अपनी जान का ख़तरा बताया है कि उसकी मां बीजेपी की ही जिला पंचायत सदस्य हैं.
#gorakhpurpolice #UPPolice #VideoByte pic.twitter.com/aLq3uGUuGP
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) July 18, 2024
फतेह बहादुर सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा
एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कहा कि विधायक फतेह बहादुर सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. साथ ही उनके प्रार्थना पत्र पर पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि विधायक के शिकायत पत्र में जिस राजीव रंजन चौधरी नाम के शख्स का उल्लेख है, उसकी मां बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य हैं.
विरोधियों ने की हत्या की साजिश
दरअसल फतेह बहादुर सिंह ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि विपक्षियों ने साजिश कर उनकी हत्या की तैयारी की है. साथ ही उन्होंने गोरखपुर की पुलिस पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि वह अपराधियों से मिलकर उनकी हत्या करना चाहती है. बीजेपी विधायक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह औरराष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है.
हत्या के लिए एक करोड़ रुपए चंदा
विधायक ने यह भी आरोप लगाया था कि हत्या की साजिश की जानकारी उनको 11 दिन पहले मिली थी. उन्होंने कहा था कि मेरी हत्या के लिए एक करोड़ रुपए चंदा जुटाकर पेशेवर अपराधियों को दिया गया है. विधायक ने कहा कि उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी को दी थी. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी सूचना दी थी. हालांकि फतेह बहादुर सिंह ने यह भी कहा था कि शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.