कुत्ते के गले में रस्सी बांधा, ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने डॉग को घसीटा; वायरल हुआ Video तो भड़के लोग

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक ऑटो रिक्शा चालक की क्रूरता देखने को मिली है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि ऑटो रिक्शा चालक ऑटो रिक्शा में पीछे रस्सी से बांधकर एक कुत्ते को घसीटता चला जा रहा है. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिररफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जिले में एक ऑटो रिक्शा चालक की क्रूरता देखने को मिली है. ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली इलाके के अंतर्गत आने वाले डाढ़ा गांव में एक ऑटो रिक्शा चालक ऑटो रिक्शा में एक कुत्ते को बेरहमी से घसीटते हुए ले जा रहा है. ऑटो रिक्शा चालक की क्रूरता का वीडियो सोशस मीडिया पर वायरल है. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया.
इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी ऑटो रिक्शा चालक की गिरफ्तारी की. आरोपी की पहचान नितिन के रूप में हुई है. वो डाढ़ा गांव का ही रहने वाला है. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, उसमें देखा जा सकता है कि आरोपी ऑटो रिक्शा में पीछे रस्सी से बांधकर कुत्ते को घसीटता चला जा रहा है. उसने काफी दूर तक कुत्ते को घसीटा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुुत्ते को करीब 500 मीटर तक घसीटा.
बच गई कुत्ते की जान
वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने आरोपी की इस क्रूरता का वीडियो बना लिया, फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. गनीमत रही कि घटना में कुत्ते को कुछ नहीं हुआ. वहीं सोशल मीडिया पर आरोपी ऑटो रिक्शा चालक की इस क्रूरता को लेकर लोगों में गुस्सा नजर आया. इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद क्रूरता और अमानवीयता देखकर मामले का संज्ञान लिया गया.
आरोपी क्या बोला
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए तत्काल आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम समेत अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी नितिन की गिरफ्तारी कर ली. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है. आरोपी ने कहा कि वो कुत्ते को घसीट नहीं रहा था, बल्कि उसे बांधकर ऑटो में बिठाकर ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में कुत्ता कब गिर गया. इसका उसे पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें:UP: चुपके से दूसरी शादी कर रहा था पति, तभी पहुंची गई पहली पत्नी और फिर