पाकिस्तानी महिला ISI एजेंट को भेजता था खुफिया जानकारी, गुजरात ATS के हत्थे चढ़ा गद्दार
गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने देश के खिलाफ साजिश करने वाला एक शख्स को दबोचा है. पोरबंदर का यह व्यक्ति पिछले आठ महीनों से एक महिला पाकिस्तानी एजेंट को नेवी के जहाजों के बारे में संवेदनशील जानकारी दे रहा था. आरोपी ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी.
गुजरात पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने शनिवार को खुफिया जानकारी पाकिस्तानी जासूस को देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसे भारतीय तटरक्षक जहाजों के बारे में संवेदनशील जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंट के साथ साझा करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है.
एटीएस के पुलिस अधीक्षक के सिद्धार्थ ने बताया कि इस मामले में पोरबंदर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी पंकज कोटिया को ‘रिया’ नाम की पाकिस्तानी एजेंट ने आईसीजी जहाजों और पोरबंदर में उसके जेटी के बारे में जानकारी देने करने के लिए फुसलाया था.
जानकारी बताने के लिए मिले 26 हजार रुपए
पुलिस अधीक्षक के सिद्धार्थ ने बताया कि जेटी पर अस्थायी रूप से काम करने वाला पंकज 8 महीने पहले फेसबुक पर रिया के संपर्क में आया था. इसके बाद से वह लगातार उसके संपर्क में था. रिया ने पंकज को बताया कि वह भारतीय नौसेना में काम करती है और मुंबई में रहती है.
#WATCH | Ahmedabad: On the arrest of an accused from Porbandar for spying for Pakistan, Gujarat ATS SP K. Siddharth says, “Gujarat ATS registered an espionage case today… We received information that a person named Pankaj Kotiya was transferring sensitive information from pic.twitter.com/JpR4azjJTF
— ANI (@ANI) October 26, 2024
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस व्हाट्सएप नंबर पर उसने आईसीजी जहाजों और जेटी के स्थान और अन्य विवरण के बारे में संवेदनशील जानकारी साझा की थी, वह पाकिस्तान का है. उन्होंने बताया कि पिछले 8 महीनों में पंकज को ऐसी जानकारी के लिए यूपीआई के माध्यम से किस्तो में 26 हजार रुपए का दिए गए. उसके 11 अलग-अलग बैंक खातों में ये पैसे ट्रांस्फर हुआ है.
आपराधिक साजिश रचने का लगाया गया आरोप
एटीएस ने बताया कि पंकज और रिया पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 और 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उस पर भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने और आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस इस मामले में आरोपी से और अधिक जानकारी जुटाने में लगी है.
ये भी पढ़ें- पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू मामले में बड़ा एक्शन, DSP समेत 7 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड