महिला ASI का आरक्षक पर आया दिल, IG के यहां थी ड्यूटी… दोनों गायब हुए और कर ली शादी
ग्वालियर में आईजीरेंज के ऑफिस में काम करने वाली महिला एएसआई और आरक्षक की मतदान में ड्यूटी लगाई गई थी. दोनों ड्यूटी से लापता थे. एक दिन लड़की के घरवालों को फोन आया और उसके बाद जो हुआ था उससे सभी हैरान हैं.
मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेंज के आईजी के दफ्तर में काम करने वाली महिला ASIऔर आरक्षक 6 दिन से लापता हैं. यह सभी 7 मई को दिन चुनाव ड्यूटी करने निकले थे और ड्यूटी करने के बाद से न तो वह दफ्तर आए हैं और न ही अपने घर पर पहुंचे. महिला के न मिलने पर उसकी मां काफी परेशान हो गई. महिला की मां ने कंपू में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बाद में मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि ASI ने और लापता आरक्षक ने शादी कर ली. एक दिन पहले महिला पुलिसकर्मी ने अपने घर पर फोन कर बताया है, कि उन दोनों ने दिल्ली में शादी कर ली है. आईजी को जब इसके बारे में पता चला तो उन्हों ने महिला एएसआई के ड्यूटी से गायब होने पर निलंबित कर दिया है.
पांच साल से साथ काम कर रहे थे दोनों
कंपू के पास पुलिस आवास में रहने वाली एएसआई निशा जैन आईजी ग्वालियर के ऑफिस में एग्जीक्यूटिव क्लर्क के पद पर काम कर रही थी. महिला एएसआई के साथ ही आरक्षक अखंड प्रताप सिंह ने भी उसी ऑफिस में ज्वाइन किया था. पांच साल से लगातार दोनों एक साथ काम कर रहे थे. 7 मई को लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन दोनों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई थी. दोनों ने चुनाव की ड्यूटी की और उसके बाद वहां से चले गए.
ये भी पढ़ें
अगले दिन घर से दफ्तर के लिए निकले लेकिन दफ्तर नहीं पहुंचे और न ही घर वापस लौटे है. उसी दिन से उनके मोबाइल भी बंद हो गए. ASI निशा और अखण्ड प्रताप सिंह कहां गए. उनके सहयोगियों को भी जानकारी नहीं थी. दोनों के लापता होने पर उनके घरवालों ने 9 मई को आईजी अरविंद सक्सेना से मुलाकात कर इसके बारे में जानकारी भी दी. आईजी अरविंद सक्सेना ने बताया है , कि दोनों पुलिसकर्मी वयस्क हैं और अपने जीवन से संबंधित निर्णय लेने का अधिकार है.