बिहार में जातिगत सर्वे के खिलाफ याचिकाओं पर सु्प्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने जातिगत सर्वे को प्रकाशित करने पर रोक से इंकार कर दिया था. बिहार सरकार की ओर से प्रकाशित डेटा के मुताबिक राज्य की कुल जनसंख्या की 63 प्रतिशत हिस्सा अति पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है.
बिहार में जातिगत सर्वे के मामले में सु्प्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. सर्वे के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच सुनवाई करेगी. जानकारी के मुताबिक सोमवार को बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है.
हलफनामे में सर्वे के आधार पर अपनी विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी है. इससे पहले SC ने जातिगत सर्वे को प्रकाशित करने पर रोक से इंकार कर दिया था.बिहार सरकार की ओर से प्रकाशित डेटा के मुताबिक राज्य की कुल जनसंख्या की 63 प्रतिशत हिस्सा अति पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग में आता है.
खबर अपडेट हो रही है….