रामनवमी पर बंगाल में हाई अलर्ट, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जा रही शोभायात्रा… ड्रोन से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

रामनवमी पर बंगाल में हाई अलर्ट, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जा रही शोभायात्रा… ड्रोन से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्राओं और रैलियों को लेकर पश्चिम बंगाल में पुलिस हाई अलर्ट पर है. जुलूस के दौरान हिंसा और गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा सख्त कर दी गई है. राज्य में अशांति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच शोभायात्रा निकाली जा रही है.

देशभर में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में भी भगवान राम के मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है. कड़ी सुरक्षा के बीच शहर में शोभा यात्रा निकाली जा रही है. मगर बंगाल में इस त्योहार के मौके पर सियासी तनाव भी दिख रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नाम पर आज रामनवमी मनाई जा रही है. उनके नाम पर बंगाल में हिंसा की बात क्यों हो रही है?

बंगाल में रामनवमी पर तमाम धार्मिक संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है तो पुलिस ने भी कड़े बंदोबस्त किए हैं. बंगाल में त्योहार से पहले ही अलर्ट जारी हो चुका है. सड़कों पर पुलिस तैनात हैं. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से निगरानी हो रही है. हर जगह पुलिस का पहरा है. 29 IPS अफसरों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है. कोलकाता में 5000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

इसके अलावा मुर्शिदाबाद, हावड़ा, कूचविहार में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, 2000 से ज्यादा जुलूस निकल सकते हैं. जुलूस में 1.5 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है.

नंदीग्राम में भव्य राम मंदिर बनाने की तैयारी

पश्चिम बंगाल में रामनवमी को लेकर जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. नंदीग्राम में अयोध्या की तर्ज पर राममंदिर का भूमिपूजन होना है. नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी बाइक रैली, फिर पैदल यात्रा करते हुए भूमिपूजन स्थल तक पहुंचेंगे. पूरे बंगाल में 20 हजार शोभायात्रा जुलूस निकालने का ऐलान करने वाली बीजेपी ने नंदीग्राम में भी भव्य तैयारियां की हैं.

पैदल यात्रा के दौरान शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि टीएमसी और यहां की मुस्लिम युक्त सरकार भगवान राम को हिंदुओं का भगवान कहती थी लेकिन भगवान राम सभी भारतीयों की आस्था के प्रतीक हैं. राम हिंदुओं के हैं, राम दुनिया के हैं, राम भारत के हैं, राम बंगाल के हैं, राम सभी सनातनियों के हैं. आज ममता बनर्जी की हिंदू विरोधी राजनीति के खिलाफ लहर है.

रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्राओं और रैलियों को लेकर पश्चिम बंगाल में पुलिस अलर्ट पर है. जुलूस के दौरान हिंसा और गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा सख्त कर दी गई है. राज्य में अशांति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं.

सरकार की क्या तैयारी?

  • बंगाल के सभी जिलों में अलर्ट
  • 7 जिलों में अतिरिक्त पुलिस
  • रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
  • कोलकाता में 5000 अतिरिक्त पुलिस
  • पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती

पुलिस की क्या तैयारी ?

  • रामनवमी जुलूस की वीडियोग्राफी होगी
  • जुलूस के दौरान ड्रोन से नजर रखी जाएगी
  • अप्रिय घटना को रोकने के लिए कंट्रोल रूम बना

हावड़ा में हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन

कोलकाता हाईकोर्ट ने हावड़ा में बिना हथियार वाली रैली की अनुमति दी थी लेकिन रामनवमी से पहले कल बड़ी संख्या में लोग त्रिशूल, तलवार लेकर सड़कों पर उतरे थे. जोर-जोर से डीजे की आवाज पर इन लोगों ने रैली निकाली. क्या ये अदालत के आदेश का सरेआम उल्लंघन नहीं है. क्या बंगाल में ऐसे शांति कायम होगी? क्या बंगाल में ऐसे रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा?

HC ने सशर्त दी थी शोभायात्रा की इजाजत

  • रैली में हथियारों की इजाजत नहीं
  • गोला-बारूद का इस्तेमाल नहीं
  • डीजे का इस्तेमाल नहीं होगा
  • बाइक रैली भी नहीं निकाली जाएगी
  • जुलूस में 500 लोग शामिल होंगे
  • आधार कार्ड, वोटर कार्ड जरूरी
  • नेताओं को भी पहचान पत्र दिखाना होगा
  • जुलूस की निगरानी पुलिस करेगी

ब्यूरो रिपोर्ट, टीवी9 भारतवर्ष