होली पर UP-बिहार जाने की टेंशन खत्म, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

होली पर UP-बिहार जाने की टेंशन खत्म, रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान

होली के मौके पर ट्रेन के टिकट न मिलना बड़ी समस्या होती है. इस मौके पर उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए 16 स्पेशल ट्रेन चलाईं जा रही हैं. ये स्पेशल ट्रेन दिल्ली से बिहार के बीच चलेंगी, जो कि यूपी से होते हुए जांएगी.

देश भर में होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. अक्सर लोग त्योहारों को अपने घर पर सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं और कई-कई दिनों पहले ट्रेन की एडवांस बुकिंग करा लेते हैं. ऐसे में कई लोगों को ट्रेन की टिकटें नहीं मिल पाती है. इस समस्या का समाधान करने के लिए उत्तर रेलवे ने इन यात्रियों को होली का तोहफा दिया है. रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाईं जा रही हैं, जिनसे होली के अवसर पर यात्रियों को ट्रेन टिकट की समस्याओं से छुटकारा मिल सकेगा.

होली के मौके पर यात्रियों को अपने घर पहुंचने के लिए ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल हो रहा था. इस मुसीबत के समाधान के लिए उत्तर रेलवे की ओर से 16 स्पेशल ट्रेन चलाईं जा रही हैं. स्पेशल ट्रेनों की यह व्यवस्था 22 मार्च से 1 अप्रैल के बीच उपलब्ध कराई जा रही है. ये स्पेशल ट्रेनें बिहार और दिल्ली के बीच उत्तर प्रदेश के भी कई स्टेशनों से होकर गुजरेंगी. इस तरह यूपी के लोगों को भी इन ट्रेनों का सीधा फायदा होगा.

चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

इनमें ट्रेन नंबर 04066/04065 को आनंद विहार से पटना(बिहार) जंक्शन के लिए चलाई जाएगी. पटना से यह ट्रेन 22 मार्च से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. वहीं 24 और 31 मार्च को ट्रेन नंबर 04062/04061 दिल्ली जंक्शन से चलेगी.

यही ट्रेन बरौनी(बिहार) जंक्शन से 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी. इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी नंबर 04060/04059, 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. यहीं ट्रेन जयनगर(बिहार) से 23 और 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से सहरसा(बिहार) जंक्शन के लिए ट्रेन नंबर 01664/01663 चलेगी, जो कि दो चक्कर लगाएगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 25 मार्च को जबकि सहरसा से 27 मार्च को चलेगी.

इसके अलावा ट्रेन नंबर 04010/04009 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी(बिहार) के बीच चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से 26 मार्च को और जोगबनी से 28 मार्च को चलेगी. वहीं ट्रेन नंबर 04068/04067 दिल्ली जंक्शन से दरभंगा(बिहार) जंक्शन के बीच चलेगी . यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से 22 से 29 मार्च के बीच के मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. जबकि दरभंगा जंक्शन से यहीं गाड़ी 23 से 30 मार्च के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी. इसके अलावा दिल्ली से सीतामढ़ी(बिहार) जंक्शन के बीच ट्रेन नंबर 04004/ 04005 चलेगी.