वरमाला से पहले पहुंचा दुल्हन का ‘वो’, फिल्मी स्टाइल में दूल्हे को कूटा; डर से बिहार भागा दूल्हा
शादी के दौरान हुई अजीबोगरीब घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है . दूल्हा के एकाएक गायब होने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया. मामले की सूचना थाने तक पहुंची. मौके पर पहुंची पुलिस ने आपसी सहमति से मामले को सुलझाते हुए शादी के दौरान एक-दूसरे से ली गई नकद रकम लौटाए. फिर बारात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
बड़े अरमानों से बैंड-बाजे के साथ अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला दूल्हा रांची आया था. लड़की पक्ष के लोगों की ओर से बारातियों का दूल्हे राजा का जमकर स्वागत किया गया . यहां तक तो सब कुछ सही चल रहा था. इसी बीच, वरमाला की रस्म अदायगी की तैयारी होने लगी. दूल्हा और दुल्हन स्टेज की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक एक युवक स्टेज पर आ धमका. खुद को दुल्हन का पति बताते हुए दूल्हे की दनादन पिटाई शुरू कर दी. आइए जानते हैं पूरा मामला.
इसी बीच, घटना से आहत दूल्हा मौका पाते ही वहां से फरार हो गया. ऐसी खबर है कि दूल्हा वापस बिहार अपने घर चला गया. इधर दूल्हा के एकाएक गायब होने से नाराज लड़की पक्ष के लोगों ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया. मामले की सूचना रातू थाने तक पहुंची. मौके पर पहुंची रातू थाने की पुलिस ने आपसी सहमति से मामले को सुलझाते हुए शादी के दौरान एक-दूसरे से ली गई नकद रकम लौटाए. सामान भी वापस किए गए. इसके बाद सभी बारातियों को मुक्त कराया गया. फिर बगैर दुल्हन लिए बारात वापस बिहार के औरंगाबाद जिला लौट गई.
औरंगाबाद से रांची गई थी बारात
बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले अवधेश शर्मा के पुत्र रवि राज की शादी रांची के मेरियाटांड़ के रहने वाले छोटन विश्वकर्मा की पुत्री आकांक्षा कुमारी ( बदला हुआ नाम ) के साथ तय हुई थी. 11 मई को तय तिथि पर बारात बिहार से मेरियाटांड़ पहुंची थी. इसी बीच, एकाएक बिहार के गया जिले का ही रहने वाला एक युवक जो खुद को दुल्हन का पति बताते हुए दूल्हे की पिटाई करने लगा. जब तक घटनास्थल पर मौजूद लोग मामला समझ पाते, तब तक खुद को दुल्हन का पति बताने वाला युवक वहां से फरार हो गया.
इसके बाद दूल्हा भी घटनास्थल से फरार हो गया. देखते ही देखते खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. वर पक्ष के लोगों को लड़की पक्ष के लोगों ने बंधक बना लिया . शादी के दौरान हुई अजीबोगरीब घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है .