एक महीने तक भूखा रखा, फिर पत्नी को तड़पा -तड़पा कर मारा; दहेज में नहीं मिली कार तो हैवान बना पति

एक महीने तक भूखा रखा, फिर पत्नी को तड़पा -तड़पा कर मारा; दहेज में नहीं मिली कार तो हैवान बना पति

धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज झा पर अपनी ही पत्नी अपराजिता को तड़पा-तड़पा कर मारने और उसके शव को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत नदी के किनारे पुल के नीचे फेंकने का आरोप है. पूरी घटना को अंजाम देने के बाद पति नीरज झा ने पत्नी अपराजिता के लापता होने की झूठी कहानी रची.

झारखंड के धनबाद जिले में एक पति ने अपनी ही पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदों को पार कर दी. इंसान से हैवान बने पति ने पहले अपनी पत्नी को एक महीने तक भूखा रखा. पत्नी की मौत होने के बाद उसके शव को नदी के किनारे फेंक दिया. वहीं उसके बाग वो पत्नी के लापता होने की झूठी कहानी बनाने लगा.

रूह कपाने वाली यह घटना झारखंड की कोयला नगरी धनबाद जिला के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई. दरअसल, मधुबन थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज झा पर अपनी ही पत्नी अपराजिता को तड़पा-तड़पा कर मारने और उसके शव को सुनियोजित षड्यंत्र के तहत नदी के किनारे पुल के नीचे फेंकने का आरोप है. पूरी घटना को अंजाम देने के बाद षड्यंत्र के तहत पति नीरज झा ने पत्नी अपराजिता के लापता होने की झूठी कहानी रचकर सबको गुमराह करने की कोशिश करने लगा.

2022 में हुई थी शादी

हालांकि अपराजिता के माता-पिता को उसके पति नीरज झा और उसके ससुराल वालों पर शक हुआ. इसके बाद उन लोगों ने धनबाद जिला के मधुबन थाना में अपराजिता के अपहरण और दहेज प्रताड़ना से संबंधित एक मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद मधुबन थाना की पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई. इसी क्रम में पुलिस को यह जानकारी मिली कि अपराजिता की शादी वर्ष 2022 में हुई थी.

परिजनों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

शादी के बाद से ही उसके पति नीरज और ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे. शक होने के बाद पुलिस ने घंटा से नीरज झा और उसके परिजनों से पूछताछ शुरू की. वहीं मृतक अपराजिता का शव धनबाद जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के कतरी नदी के पुल के नीचे से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मृतक अपराजिता के पति नीरज झा,उसकी सास शोभा देवी समेत चार लोग शामिल हैं.

मृतक अपराजिता के परिजनों के मुताबिक, दहेज में कार नहीं मिलने के कारण ससुराल के लोग हैवान बन बैठे. अक्सर बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ित करते थे.