बाबा सिद्दीकी मर्डर: जांच में नाम है, लेकिन कुछ बिल्डरों से पूछताछ नहीं कर रही पुलिस- बेटे जीशान ने लगाया आरोप

बाबा सिद्दीकी मर्डर: जांच में नाम है, लेकिन कुछ बिल्डरों से पूछताछ नहीं कर रही पुलिस- बेटे जीशान ने लगाया आरोप

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस जांच के तहत कुछ बिल्डरों से पूछताछ नहीं कर रही है. जबकि जांच में उनका नाम आया था. उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा बिल्डरों को बचाने का इल्जाम लगाया.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि पुलिस जांच के तहत कुछ बिल्डरों से पूछताछ नहीं कर रही है. जबकि जांच में उनका नाम आया था. उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा बिल्डरों को बचाने का इल्जाम लगाया. जीशान ने कहा कि उन्होंने पुलिस को अपने बयान में कई बिल्डरों का नाम बताया था जिस पर उन्हें शक है बावजूद इसके उन बिल्डरों से पूछताछ नहीं की गई.

पूर्व विधायक और अजित पवार की अगुवाई वाली NCP के नेता जीशान सिद्दीकी ने दावा किया मुंबई पुलिस ने मुझसे संदिग्धों के नाम पूछे थे और मैंने कुछ बिल्डर के नाम बताए थे. हालांकि, इनमें से किसी भी बिल्डर से पुलिस ने पूछताछ नहीं की गई है. यह बेहद अजीब है. जीशान ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था मजाक बन गई है.उन्होंने कहा कि वो जानना चाहते हैं कि इन संदिग्धों से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है.

‘कुछ बिल्डर को क्यों बचाया जा रहा है?’

NCP नेता ने कहा कि झुग्गी पुनर्विकास व्यवसाय में शामिल कुछ बिल्डर से अब तक पूछताछ क्यों नहीं की गई है? पुलिस मुख्य आरोपी अनमोल बिश्नोई, शुभम लोनकर और अन्य को गिरफ्तार करने में विफल रही है. उन्होंने कहा कि कुछ बिल्डर को क्यों बचाया जा रहा है? मुझे नहीं पता कौन किसको बचा रहा है, लेकिन हम इस मामले की तह तक पहुंचेंगे.

‘बयान में जिनके नाम लिए उनसे नहीं हुई पूछताछ’

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मकोका कोर्ट में 4950 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. इस चार्जशीट के बारे में जानकारी लेने के लिए जीशान सिद्दीकी ने ज्वाइंट सीपी गौतम लखमी से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें चार्जशीट नहीं दी है, इसके लिए उन्होंने कोर्ट में अपील की है. उन्होंने कहा कि वो ज्वाइंट सीपी से यह जानने गए थे कि जिन लोगों पर शक था और जिनके नाम उन्होंने अपने बयान में लिए थे, क्या वे सही हैं या नहीं. जीशान ने कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि उनसे अब तक पूछताछ नहीं की गई है.

12 अक्टूबर को हुई थी बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

इसके साथ ही जीशान ने कहा कि वो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे, उम्मीद है कि वो इस मामले में पुलिस से पूछताछ करेंगे. उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि इन बिल्डरों को क्यों बचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पिता को गोली लगने के दो मिनट बाद ही यह कहानी बनाई जा रही थी कि बिश्नोई ने यह किया. उन्होंने कहा कि अगर यह सच है, तो उसे मुंबई लाकर पूछताछ की जानी चाहिए. महाराष्ट्र के बांद्रा के निर्मल नगर इलाके में बीते 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.