बजट पढ़ते हुए 8 मिनट तक ये काम करते रहे गहलोत, बाद में मांगी माफी

बजट पढ़ते हुए 8 मिनट तक ये काम करते रहे गहलोत, बाद में मांगी माफी

आपको बता दें इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया गया. CM गहलोत बजट भाषण के लिए जब तीसरी बार खड़े हुए तो उन्होंने माफी मांगी.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी शुक्रवार को विधानसभा में पिछले साल का पुराना बजट भाषण पढ़ दिया. वो पूरे 8 मिनट तक पुराना बजट पढ़ते रहे, तभी मंत्री महेश जोशी ने आकर CM के कान में कुछ कहा और सीएम गहलोत ने अपना भाषण रुक दिया. जिसरे बाद विपक्ष ने हंगामा शुरु कर दिया.आपको बता दें इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी विधानसभा में पुराना बजट भाषण पढ़ दिया गया. CM गहलोत बजट भाषण के लिए जब तीसरी बार खड़े हुए तो उन्होंने माफी मांगते हुए कहा किजो कुछ हुआ उसके लिए सॉरी फील करता हूं.