IMD का अलर्ट! दिल्ली में जमकर बरसेंगे बदरा… इन राज्यों का भी जान लें हाल
दिल्ली के लिए मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. कहा जा रहा है की इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. स्काई मेटर वेदर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है.
चिलचिलाती गर्मी के बीच दिल्ली वासियों के लिए एक बढ़िया खबर आई है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते तक दिल्ली में मौसम सुहावना बना रहेगा. दिल्ली एनसीआर में आने वाले चार दिनों में तेज आंधी-तुफान आने की संभावना है.
दिल्ली में हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में इस पूरे हफ्ते मौसम ऐसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है. IMD ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इससे भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने की भी आशंका है.
बारिश का येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना है. कहा जा रहा है की इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही धूल भरी आंधी चलने की आशंका है. कल दिन से ही धूल भरी आंधी चल रही है. तेज हवाओं और रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से वातावरण में नमी बनी हुई है. बारिश के बीच कई बार बिजली की गरज सुनाई दी.
48 घंटे में चल सकती है तेज आंधी
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने 14 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जबकि 15 अप्रैल को आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हवा की रफ्तार 35 से 45 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. मौसम विभाग ने 20 अप्रैल तक दिल्ली-एनसीआर में ऐसा ही मौसम रहने की संभावना रहेगी. खास तौर पर 19 और 20 अप्रैल को एकबार फिर मौसम खराब हो सकता है. दोनों ही दिन दिल्ली में तेज आंधी और चमक के साथ बारिश की संभावना है.
पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी
शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा. हल्की ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया. स्काई मेटर वेदर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई. ये सुहावना मौसम अगले 24-48 घंटों तक जारी रह सकता है, जिससे पश्चिमी हिमालय पर बारिश और बर्फबारी बढ़ने की संभावना है. वहीं अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.