ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छिड़का भारत के जख्म पर नमक, कप्तान हरमन को बताया लापरवाह

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने छिड़का भारत के जख्म पर नमक, कप्तान हरमन को बताया लापरवाह

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रनआउट हो गई थीं. उनका विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था

नई दिल्ली. भारतीय टीम अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की हार से नहीं उबरी है. ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह टीम इंडिया के हाथों से मैच छीना उसने लाखों फैंस के दिल तोड़ दिए. इस हार का सबसे ज्यादा असर कप्तान हरमनप्रीत कौर पर नजर आया जो कि मैच के बाद अपने आंसू नहीं रोक पा रही थीं. हरमनप्रीत और टीम इंडिया के जख्म पर ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने नमक छिड़क दिया है. साथ ही भारतीय कप्तान को अहम हिदायत भी दी है.

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में जीत की स्थिति में था लेकिन हरमनप्रीत कौर के आउट होते ही मैच पलट गया. कौर को एलिसा हीली ने रनआउट किया था. हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद दिए अपने बयान में कहा था कि वो काफी अनलकी रहीं की वो रनआउट हो गई लेकिन हीली का इस बयान पर कुछ और ही विचार है.

ये भी पढ़ें- T20 WC: दुनिया घूमने के शौक ने बनाया क्रिकेटर,घर में चैंपियन बनेगी पापा की परी

हीली ने हरमनप्रीत कौर को दी हिदायत

हीली ने एबीसी स्पोर्ट्स के शेयर किए वीडियो में उस रनआउट के बारे में बात की और कहा, ‘हरमनप्रीत कौर ये कह सकती हैं कि वो अनलकी रहीं लेकिन आखिरकार बात यही है कि आप समय से क्रीज के अंदर नहीं आई. अगर वो शिद्दत से कोशिश करतीं तो शायद परिणाम कुछ अलग होता. आप पूरी जिंदगी अनलकी रह सकते हैं लेकिन ये ज्यादातर आपकी कोशिशों और एनर्जी के बारे में होता है. हम हमेशा इन्ही चीजों पर ध्यान देते हैं. विकेट के बीच भागने के दौरान भी यही बात ध्यान में रहती है. आप यही छोटी और अहम चीजें दूसरों से बेहतर करते हैं, तभी आप बड़े टूर्नामेंट जीत पाते हैं. मुझे लगता है कि हम बहुत अच्छा कर रहे हैं.’