जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी शुरू

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी शुरू

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से जालूरा, सोपोर में शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. उसी दौरान अंदर से गोलीबारी की गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के जलूरा गुज्जरपति में एक तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. अधिकारियों के मुताबिक, ऑपरेशन में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

दरअसल उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर के ऊपरी इलाके में सुरक्षा बलों के घेरने के बाद कम से कम दो आतंकवादी फंस गए. इससे पहले 22 आरआर, 179 बीएन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी ने सोपोर के ज़लूरा गुजरपट्टी में एक ‘कासो’ (घेरा डालना और तलाशी अभियान) चलाया था.

आतंकवादियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी

सेना ने बताया कि रविवार को, आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में खुफिया इनपुट के आधार पर, सोपोर में जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त घेरा और सर्च अभियान शुरू किया गया था. इस दौरान सैनिकों को संदिग्ध गतिविधि देखने को मिली और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

घेराबंदी और तलाशी अभियान

कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि पुलिस और सुरक्षा बलों की ओर से जालूरा, सोपोर में शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. उसी दौरान अंदर से गोलीबारी की गई. इलाके की घेराबंदी कर दी गई.

सोपोर एनकाउंटर में आतंकी ढेर

इससे पहले 9 नवंबर को सोपोर इलाके में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. कश्मीर संभाग की पुलिस ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर बताया कि बारामूला के रामपोरा सोपोर इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने पर तलाशी अभियान शुरू हुआ था. इसी दौरान गोलीबारी शुरू हुई और जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया.