iPhone 15 Pro Max का कैमरा कर देगा DSLR को फेल! डिटेल हुई लीक

iPhone 15 Pro Max का कैमरा कर देगा DSLR को फेल! डिटेल हुई लीक

iPhone 15 Pro Max Camera: एपल इस साल अपनी नई आईफोन 15 सीरीज को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर सकती है. लॉन्च से पहले इस अपकमिंग सीरीज से जुड़े फीचर्स लीक होने लगे हैं.

iPhone 14 Series को लॉन्च करने के बाद अब एपल इस साल अपनी नई iPhone 15 Series को सितंबर में लॉन्च कर सकती है. पिछले साल की तरह इस साल भी इस नई सीरीज में चार नए मॉडल्स iPhone 15, आईफोन 15 मैक्स के अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को उतारा जा सकता है. आईफोन 15 प्रो मैक्स को आईफोन 15 अल्ट्रा नाम से भी उतारा जा सकता है, बता दें कि अब इस डिवाइस से जुड़ी डिटेल्स लीक होने लगी हैं.

iPhone 15 Pro Max Camera से जुड़ी डिटेल्स (लीक)

आईफोन 14 प्रो मैक्स की तुलना में आईफोन 15 प्रो मैक्स में बड़ा कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इस आईफोन मॉडल में नया 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है जो सोनी सेंसर से पैक्ड हो सकता है.

टिप्स्टर आइस यूनिवर्स ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए आईफोन 15 प्रो मैक्स के कैमरा स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी को लीक किया है. टिप्स्टर के अनुसार, एपल के इस अपकमिंग फ्लैगशिप फोन में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX903 कैमरा सेंसर मिलेगा.पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन 14 प्रो मैक्स में 48 मेगापिक्सल सोनी IMX803 सेंसर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- AC में गैस खत्म होने का बोलकर कहीं मैकेनिक तो नहीं लगा रहा आपको चूना, ऐसे लगाएं पता

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आईफोन 14 प्रो मैक्स में 1/1.28 इंच का कैमरा सेंसर मिलता है तो वहीं, टिप्स्टर का कहना है कि Sony IMX903 सेंसर को 1 इंच सेंसर के साथ लाया जा सकता है.

कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि आईफोन 15 प्रो मैक्स में पेरीस्कोप लेंस दिया जा सकता है जो 5-6x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आ सकता है.
आईफोन 14 सीरीज के साथ हुआ कैमरा अपग्रेड
बता दें कि एपल ने पिछले साल लॉन्च की अपनी आईफोन 14 सीरीज के साथ ही कैमरा हार्डवेयर को रिफ्रेश करते हुए 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर रियर में देना शुरू किया है. याद दिला दें कि आईफोन 13 सीरीज तक में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर मिलता था.